पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स के साथ आधी रात को हुई खौफनाक घटना, सुनकर दहल जाएगा दिल
पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स के साथ आधी रात को हुई खौफनाक घटना, सुनकर दहल जाएगा दिल
Share:

पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स 2010 उशोषी सेनगुप्ता ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए अपने साथ हुई एक खौफनाक घटना की जानकारी दी है जो आपका दिल दहला देगी. जी हाँ, हाल ही में उशोषी ने फेसबुक पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिख अपने साथ हुई एक घटना की जानकारी दी और उन्होंने बताया कि कोलकाता में रात के समय अपने कलीग के साथ दफ्तर से लौटते हुए उन्हें हैरेस किया गया. हाल ही में उशोषी ने फेसबुक के जरिए बताया कि ''सोमवार की 17 जून 2019 की रात करीब 11:40 पर उन्होंने कोलकाता के एक 5 स्टार होटल से कैब बुक की। इस दौरान उनका एक कलीग उनके साथ था। वो लोग रास्ते में ही थे कि तभी बाइक पर कुछ लड़के आए और उन्होंने हमारी कार में टक्कर मारी, उन लड़कों के पास हेलमेट नहीं था। कुछ ही समय में वहां करीब 15 लड़के इकट्ठे हो गए। इसके बाद उन्होंने कार में मारना शुरू किया और कार ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतारकर उसे मारना शुरू कर दिया।''

उन्होंने आगे लिखा कि ''इसके बाद मैं कार से नीचे उतरी, उनका वीडियो बनाया। मैं मैदान (Maidan) पुलिस स्टेशन की तरफ भागी लेकिन वहां मौजूद अफसर ने कहा कि यह इलाका उनके अंडर में नहीं आता। यह सुनकर मैं टूट गई। मैंने उनसे मेरी मदद करने की विनती की और कहा कि वो मेरे साथ चलें वरना वो उस ड्राइवर को मार डालेंगे। इसके बाद वो अफसर मेरे साथ आए जिसके बाद वो लड़के वहां से भाग गए।'' इसी के साथ उशोषी ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि ''इसके बाद उन्होंने ड्राइवर से उन्हें उनके दोस्त के घर छोड़ने के लिए कहा। इसके बाद तीन बाइक पर 6 लड़के उनके दोस्त के घर तक आए, उन्होंने उशोषी की कार रोकी, उसपर पत्थर फेंके और उन्हें कार से नीचे उतारा। उन्होंने उशोषी के फोन से वीडियो डिलीट करने के लिए उनका फोन तोड़ने तक की कोशिश की। मेरे चिल्लाने पर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। इसके बाद उन्होंने फोन कर अपने पिता और बहन को बुलाया।''

आप देख सकते हैं उशोषी ने फेसबुक पर उन लड़कों की एक वीडियो और कार के शीशे की तस्वीर भी शेयर की है. वहीं अब उशोषी का ये पोस्ट वायरल हो गया है और खबर लिखे जाने तक इसे करीब 5,400 बार शेयर किया जा चुका है. आपको बता दें कि हाल ही में इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कोलकाता पुलिस ने इस पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया और उन्होंने लिखा, 'हमने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के ऑर्डर पर सीनियर लेवल पर इस मामले की जांच की जा रही है।' आप सभी को यह भी बता दें कि उशोषी ने साल 2010 में मिस इंडिया का खिलात जीता था और इसी साल भारत को रिप्रेजेंट करने मिस यूनिवर्स 2010 में भी हिस्सा लिया था।

पाकिस्तानी बल्लेबाजो पर दिए रोहित शर्मा के दिया जवाब, बिग बी हुए इम्प्रेस

दिशा पटानी ने शेयर की बैडरूम हॉट फोटो, देखकर खुली रह जाएँगी आँखें

बेटे के साथ ऐसी ड्रेस पहन डिनर पर पहुंची मलाइका, यूज़र्स ने मारे ताने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -