कोयला उद्योग के निजीकरण को लेकर कांग्रेस नेता ने CM सोरेन को लिखा पत्र
कोयला उद्योग के निजीकरण को लेकर कांग्रेस नेता ने CM सोरेन को लिखा पत्र
Share:

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार ने हाल ही में कोयला उद्योग के निजीकरण होने की आशंका को जाहिर किया है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। इस पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है और लिखा हुआ है कि, 'देश में कोयला संकट नहीं है। यह संकट केंद्र की बीजेपी सरकार की ओर से बनाया गया है, ताकि कोयले का निजीकरण किया जा सके।'

इस बारे में खुद डॉ. अजय ने जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है और बताया है कि उन्होंने अपने पत्र में कहा है, 'केंद्र की बीजेपी सरकार कोयला उद्योग के निजीकरण को लेकर कदम उठा सकती है। इसका झारखंड पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि झारखंड कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'कोयला उद्योग के निजीकरण की वजह से राज्य में प्रदूषण में वृद्धि, जंगलों की कटाई, गरीब आदिवासियों का शोषण, निजी कंपनियों की ओर से खानों का कुप्रबंधन और कोयले की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी।'

अपने पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए लिखा है, 'सरकार कोयला उद्योग के निजीकरण का विरोध करें। हमारे इस कदम से प्राकृतिक संसाधनों को निजी हाथों में जाने से बचाएगा और आदिवासियों के हितों की रक्षा होगी।'

भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

अनुच्छेद 370 रद्द करने को लेकर मोहन भागवत ने दिया ये बड़ा बयान

जम्मू-कश्मीर में सेना सर्च ऑपरेशन तेज, दो जवान शहीद

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -