गोवा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अनंत शेट का हुआ देहांत, सीएम प्रमोद सावंत ने जताया दुख
गोवा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अनंत शेट का हुआ देहांत, सीएम प्रमोद सावंत ने जताया दुख
Share:

पणजीः गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता अनंत शेट का पणजी के पास एक हॉस्पिटल में रविवार प्रातः देहांत हो गया. वह 59 साल के थे. पार्टी के एक नेता ने इस संबंध में बताया कि अनंत शेट ने सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उनके फैमिली में पत्नी और पुत्र है. शेट बाराह जनवरी साल 2016 से चौदह मार्च साल 2017 तक गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रहे है.

उन्होंने साल 2007 से 2017 तक नार्थ गोवा में मायेम विधानसभा इलाके का प्रतिनिधित्व किया. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने शेट के देहांत पर शोक जताते हुए उन्हें जमीन से जुड़ा नेता बताया. सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता श्री अनंत शेट के असामयिक देहांत से दुखी और स्तब्ध हूं. वह बहुत विनम्र और जमीन से जुड़े शख़्स थे. प्रदेश तथा लोगों की सेवा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. ’’

बीजेपी के राज्य महासचिव नरेंद्र सवाईकर ने भी अनंत शेट के देहांत पर दुख जताया. उन्होंने ट्विटर पर बोला, ‘‘मायेम से 2 बार विधायक और पूर्व अध्यक्ष अनंत शेट के असामयिक देहांत के बारे में जानकार दुख हुआ. उनके फैमिली के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति दे. ओम शांति. ’’ बता दें की विधानसभा में विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने भी अनंत शेट के देहांत पर संवेदनाएं जाहिर की है. उन्होंने बोला , ‘‘गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अनंत विष्णु शेट के देहांत से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके फैमिली के प्रति हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. ’’

 

राम मंदिर के लिए इस महिला ने 28 साल से नहीं खाया अन्न, 5 अगस्त को सफल होगी 'तपस्या'

आज अयोध्या जाने वाले थे सीएम योगी, इस वजह से रद्द हो गया दौरा

अयोध्या भूमि पूजन पर कमलनाथ ने किया बड़ा ऐलान, भाजपा बोली- आप तो काल्पनिक मानते थे ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -