पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, बेटी और पति ने पूरे किए अंतिम रीति-रिवाज
पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, बेटी और पति ने पूरे किए अंतिम रीति-रिवाज
Share:

पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता रहीं सुषमा स्वराज आज यानी बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो चुकीं हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित लोधी रोड शमशान गृह में अंतिम संस्कार के दौरान उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत कई नेता शामिल रहे. जी दरसल बीते मंगलवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS )में 10.50 बजे सुषमा ने आखिरी सांस ली थी और वह इस दुनिया को छोड़कर चली गईं.

सुषमा की उम्र केवल 69 साल थी लेकिन हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई. आपको बता दें कि सुषमा के अंतिम संस्कार में उनकी बेटी बांसुरी स्वराज और पति स्वराज कौशल ने आखिरी रिवाज पूरे किए और दोनों उस दौरान काफी भावुक रहे. वहीं सुषमा स्वराज के निधन के बाद दिल्ली और हरियाणा की सरकार ने दो दिन का शोक घोषित किया गया और दिल्ली में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. आपको बता दें कि सुषमा स्वराज पहली पूर्णकालिक विदेश मंत्री थीं, उनसे पहले इंदिरा गांधी ने पीएम रहते हुए ये पद संभाला था. सुषमा स्वराज का नाम भारतीय राजनीति में तेज-तरार वक्ता के तौर पर जाना जाता था और उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी.

वैसे वह जितनी आक्रामक दिखती थीं, निजी जीवन में उतनी ही सरल और सौम्य थीं उनके निधन से केवल राजनितिक ही नहीं बल्कि सभी आम लोगों से लेकर फ़िल्मी दुनिया के लोग भी भावुक नजर आए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और इस दौरान प्रधानमंत्री बेहद गमगीन दिखे और उनकी आंखों से आंसू छलक आए क्योंकि वह ऐसी प्रतिभाशाली महिला को खोना नहीं चाहते थे. आपको बता दें कि पीएम से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी थी.

इस अफगान खिलाड़ी पर सुषमा का ट्वीट हुआ था वायरल, राष्ट्रपति को करना पड़ा था हस्तक्षेप

VIDEO : सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर देख फूट-फूट कर रो पड़े 96 साल के महाशय धर्मपाल

पूर्व बीजेपी नेत्री सुषमा स्वराज की मौत पर टेलीविजन कलाकारों ने जताया शोक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -