टीवी जगत का लोकप्रिय सिंगिंग रिएलिटी शो 'फेम गुरुकुल' को दर्शक बहुत पंसद करते है. फैंस के लिए पहले सीजन के शीर्ष बारह प्रतिभागियों में से एक गायिका छवि सोढानी अपना नया सिंगल 'बन्ना रे' लेकर आई हैं. यह एक है जिसमें नए जमाने की धुन के साथ एक मारवाड़ी लोकगीत को प्रस्तुत किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि उनका यह गाना दर्शकों को बहुत पंसद आएगा.
अपने गाने को लेकर छवि ने कहा, "'बन्ना रे' पर काम करने का अनुभव शानदार रहा. मैं चाहूंगी कि मेरे संगीत की शैली वास्तविकता, विविधता, शुद्धता और भाव के साथ प्रतिध्वनित हो. मैं जिस गीत को भी बनाऊं उसके बोल, उसकी संगीत और निर्माण सभी पर बराबर जोर देने का मेरा निरंतर प्रयास रहेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि छवि ने बावा साहनी के साथ 'बन्ना रे' गाने को गाया है. आर्टिस्ट ओरिजिनल्स (एओ), जियो सावन के सहयोग से इस गाने को जारी किया गया है. जिसे सुनकर आपको छवि के काम का अंदाजा हो जाएगा.