भाजपा के पूर्व विधायक जीतेंद्र डागा हुए कोरोना का शिकार, पूरे परिवार को किया क्वारैंटाइन
भाजपा के पूर्व विधायक जीतेंद्र डागा हुए कोरोना का शिकार, पूरे परिवार को किया क्वारैंटाइन
Share:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे है. वहीं, आज कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. इन 20 नए मरीजों में भाजपा के पूर्व विधायक एवं अब कांग्रेस नेता जीतेंद्र डागा भी शामिल हैं. नए मरीजों को मिलाकर भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 724 हो गई है. पूर्व विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे परिवार को क्वारैंटाइन कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम जीतेंद्र डागा की ट्रैवल हिस्ट्री बना रही है.

हालांकि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक ने लॉकडाउन के दौरान कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया है. इसके अलावा वे कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मिले हैं. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि डागा के परिवार के कुछ सदस्यों को हल्की सर्दी और खांसी की शिकायत है. रिपोर्ट आने के बाद डागा को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें की एयरपोर्ट के नजदीक उनके निवास स्थान के तीन किलोमीटर इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. इस इलाके में बैरिकेटिंग की जा रही है. शाम तक कुछ और सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है. इससे राजधानी में मरीजों की संख्या में और इजाफा होने का अनुमान है.

आंध्र सरकार ने बंद की शराब की 33 फीसद दुकानें, इससे पहले 75 प्रतिशत बढ़ाए थे दाम

उमरिया में एक साथ जलीं चार चिताएं, शहडोल में दफनाए गए 11 मजदूर

मध्य प्रदेश : 50 अफसरों के विभागों में हुआ फेरबदल, इन अधिकारीयों को मिले बड़े विभाग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -