नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी सहायक आरके धवन ने खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख टीवी राजेश्वर के उन दावों को आज (गुरुवार) को खारिज किया है जिसमें उन्होने RSS द्वारा आपातकाल का समर्थन करने की बात कही है. धवन ने कहा, RSS कैसे कह सकती है कि उसने आपातकाल के लिए इंदिरा गांधी का समर्थन किया था या आपातकाल के बाद हुए चुनावों में इंदिरा गांधी का समर्थन किया था. उन्होने कहा कि RSS द्वारा इंदिरा गांधी का समर्थन करने का कहीं पर भी कोई जिक्र नहीं है.
एक साक्षात्कार के दौरान जब उनसे राजेश्वर द्वारा उनकी नई किताब 'द क्रूशियल ईयर्स' में किए गए दावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह महज खुद का महिमामंडन करने और सनसनी फैलाने के लिए है. इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. ये किताब काल्पनिक तथ्यों पर आधारित है.