जानिए, किसने कहा ट्रम्प को झूठा और बेईमान
जानिए, किसने कहा ट्रम्प को झूठा और बेईमान
Share:

न्यू यॉर्क: एफबीआई के पूर्व चीफ जेम्स कोमी को ट्रंप ने मई 2017 में उनके पद से बर्खास्त कर दिया, कोमी ने अपनी नयी किताब 'ए हायर लॉयल्टी : ट्रूथ, लाई एंड लीडरशिप' में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने साथ काम करने वालों से माफिया बॉस की तरह वफादारी चाहते हैं, उन्हें लगता है कि पूरी दुनिया उनके खिलाफ है.

कोमी को बर्खास्त किए जाने के 11 महीने बाद कोमी ने एक किताब लिखी है जिसके कुछ पन्ने लीक हो गए हैं, यह पहली बार है जब किसी ने पद पर आसीन राष्ट्रपति की इतनी गंभीर आलोचना की है. अपनी किताब में कोमी ने लिखा है कि ट्रंप एक झूठे, निहायती बेइमान इंसान हैं. ट्रंप में कोई मानवीय गुण नहीं हैं व वह केवल अपने घमंड की सुनते हैं. कोमी ने यह भी लिखा कि ट्रंप को अपने कार्य की कोई जानकारी नहीं है. एक न्यूज चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कोमी ने बोला कि ट्रंप ने उन्हें आदेश दिया था कि मॉस्को होटल में एक प्रॉस्टिट्यूट से उनकी (ट्रंप की) मुलाकात के आरोपों को वह (कोमी) झूठा साबित कर दें. कोमी ने कहा कि ट्रंप को लगता है कि एफबीआई उनकी व्यक्तिगत इंवेस्टिगेशन सर्विस के लिए है .

समाचार एजेंसी की एक समाचार के मुताबिक इस बीच ट्रंप ने आज कोमी पर आरोप लगाया कि उन्होंने सीक्रेट सूचना लीक की है. उन्होंने बोला कि शपथ लेकर अमेरिकी कांग्रेस पार्टी से झूठ बोलने को लेकर कोमी पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए. ट्रंप ने ट्वीट किया, ''जेम्स कोमी एक साबित 'लीकर एंड लायर' हैं. आपको बता दें कि ट्रम्प इन दिनों पोर्न एक्ट्रेस से विवादों के चलते भी सुर्खियों में है.  

ट्रंप में मानवीय गुण नहीं, सिर्फ घमंड हैं- कोमी

यह हेलीकॉप्टर ट्रम्प की तरह आवाज़ कर रहा है-महारानी एलिजाबेथ

रूस तैयार रहो, मिसाइल्स आ रही है-ट्रंप

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -