विदेश मंत्री ने दिया बंधकों को जल्द छुड़वाने का आश्वासन
विदेश मंत्री ने दिया बंधकों को जल्द छुड़वाने का आश्वासन
Share:

नई दिल्लीः केंद्रीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ईरान में फंसे भारतीयों को जल्द छुड़वाने का आश्वासन दिया है। विदेश मंत्री ने शनिवार को ट्विटर पर कहा कि वह स्टेना इंपेरो नाम के जहाज में फंसे चालक दल के 18 भारतीय सदस्यों की तुरंत रिहाई पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के अफसरों ने इन भारतीयों से मुलाकात की है। उनकी सेहत अच्छी है और उनके पास सभी जरूरी सामान उपलब्ध हैं। इस मसले को सुलझाने के लिए हम लगातार ईरानी प्रशासन के संपर्क में हैं।

दरअसल ईरान ने 18 जुलाई को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में ब्रिटिश ऑयल टैंकर स्टेना इम्पेरो को कब्जा कर लिया था। इस जहाज पर 23 क्रू मेंबर में से 18 भारतीय हैं।इन 18 भारतीयों में एक गोवा का इंजीनियर गोविंद नाइक भी है। ईरान ने तेल टैंकर को छोड़ने की ब्रिटेन की अपील को नजरंदाज कर दिया है। ईरान की सेना ने तेल टैंकर 'स्टेना इमपेरो' को पकड़े जाने का एक वीडियो जारी किया था।

वीडिय में दिख रहा है कि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने होर्मुज जलडमरूमध्य में तेल टैंकर को चारों तरफ से घेरकर उस पर कब्जा किया था। विदेश मंत्री का ट्विट ऐसे समय आया है जब कुछ वक्त पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने केंद्र और विदेश मंत्रालय को कहा कि ब्रिटिश जहाज में 18 अन्य भारतीय चालक दल के सदस्यों के अलावा चेन्नई के आदित्य वासुदेवन (27) भी मौजूद थे। वासुदेवन के पिता ने उसकी तुरंत रिहाई के लिए तमिलनाडु सरकार से गुहार लगाई है।

अपनी 'लाड़ली' के प्रेम विवाह से आहत हुए पिता, जिन्दा बेटी के लिए छपवा दिए मृत्युभोज के कार्ड

सीएम कमलनाथ की कुर्सी पर लटकी तलवार, क्या गिर जाएगी सरकार ?

अब गिर सकती है कमलनाथ सरकार, IT की जांच में फंसे MP के 30 विधायक !

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -