लांच हुई फोर्स गोरखा बीएस4 मॉडल में है दमदार इंजन
लांच हुई फोर्स गोरखा बीएस4 मॉडल में है दमदार इंजन
Share:

फोर्स गोरखा बीएस 4 को भारत में लांच कर दिया गया है। नई फोर्स गोरखा की कीमत 8.45 लाख रुपए से शुरु होती है, जो कि एक्स शोरुम तक 11.48 लाख रुपए हो जाती है। बीएस4 मानक को पूरी तरह से पूर्ण करने वाली इस फोर्स गोरखा के डिजाइन व इंटीरियर में कई बदलाव किए गए है।

कई तरह के अपडेट के साथ इसमें नई चेसिस भी लगाई गई है। इसमें मल्टी लिंक कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन भी लगाया गया है। गाड़ी में जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है, वो है 2.6 लीटर डीजल इंजन को रीट्यून्ड किया गया है और अब यह एक बीएस4 अनुरुप वाला बन गया है।

डीजल इकाई की बात करें तो 85 बीएचपी पर 230 एनएम का टॉर्क पैदा करती है औऱ इसे 5 सपीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। फोर्स गोरखा एसयूवी को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला संस्करण हार्ड टॉप और सॉफ्ट टॉप, तीन दरवाजे और पांच विंडो के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 5 से 7 लोगों को सीट देने की क्षमता होती है और परमानेंट फोर व्हील ड्राइव भी होता है।

दूसरे संस्करण में 5 विंडो एडिशन है। 9 लोगों के बैठने की क्षमता वाले इस मॉडल में रियर व्हील ड्राइव प्राप्त होता है। इसे नए मोर्चे और रियर स्टील बंपर, मोटी रबर, बॉडी पर नए ग्राफिक्स, स्पष्ट लेंसहेडलैंप, पूर्ण लंबाई वाली फुटबोर्ड समेत कई कॉस्मेटिक चेंजेज किए गए है।

कलर ऑप्शन की बात करें तो सुप्रीम व्हाइट, मैट ब्लैक, कॉपर रेड और मूनबीम सिल्वर के चार कलर उपलब्ध किए गए है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -