इंदौर : रावजी बाजार पुलिस ने ज्यादती के मामले में एक फुटबॉल खिलाडी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शादीशुदा है. वह अपनी ही कॉलोनी में रहने वाली युवती को लेकर भाग गया था.युवती ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी रोहित गिरजे पर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के परिजन ने उस पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाने का आरोप लगाया था.
आरोपी को महू से गिरफ्तार किया गया. युवती का आरोप है कि रोहित ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.