खाने में देना है नया ट्विस्ट तो बनाये मशरूम की ये टेस्टी रेसिपी, जाने रेसिपी
खाने में देना है नया ट्विस्ट तो बनाये मशरूम की ये टेस्टी रेसिपी, जाने रेसिपी
Share:

मशरूम में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। साथ ही यह विटामिन बी, विटामिन डी, पोटैशियम, कॉपर, आयरन और जैसे पोषक तत्वों से भी भरपूर है। मशरूम में choline नाम का एक खास तत्व मांसपेशियों की सक्रियता और याददाश्त बनाए रखने में मदद करता है। तो आइए हेल्थ से भरपूर इस रेसिपी को बनाने की विधि जान लेते हैं

आवशयक सामग्री

10 पीस उबले हुए मशरूम
20 ग्राम रेड
ग्रीन शिमला मिर्च कटी हुई
20 ग्राम चेडर चीज़ 
स्वादानुसार नमक
1/2 चम्मच वाइट पेपर
3-4 चम्मच पनको ब्रेड क्रुम्ब 
3 चम्मच आरारोट
1-1/2 चम्मच मैदा -बैटर के लिए

बनाने की विधि: सबसे पहले बैटर बनाने के लिए 3 चम्मच अरारोट और 11/2 चम्मच मैदा डाल कर उसमें हलका सा पानी मिला लें और उसके बाद इसे अच्छी तरह से गूंथ लें। ऊपर से हलका नमक और काली मिर्च डालें। बैटर को गाढ़ा रखें। इसके बाद 10 पीस मशरूम को हलका सा उबाल कर बीच में चाकू से गढ्ढा करें ताकि उसमें चिज स्टफ हो सके।अब 20 ग्राम रेड, ग्रीन शिमला मिर्च को चॉप करके उसे हल्के हाथों से दबाएं ताकि उसका पानी निकल जाए। इसके बाद उसमें 20 ग्राम कद्दूकस किया हुआ Cheddar Cheese और कटी हुई शिमला और डाल कर मिला लें। इसके बाद इसमें स्वादानुसार नमक, 1/2 चम्मच White Pepper डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।अब आप पहले से तैयार 10 पीस मशरूम, जिनमें आपने बीच में हलका सा गढ्ढा किया हुआ है, उनमें शिमला मिर्च और चिज को स्टफ करें। इसके बाद आप मशरूम के 2 पीस आपस में जोड़कर रखें। याद रखें कि दोनों मशरूम के हिस्सों को वहीं से जोड़ें, जहां से आपने इन्हें स्टफ कर रखा है और उस हिस्से में 2 टूथपिक लगा लें। अब फिर से मशरूम को बैटर में डाल कर उसमें Panko bread crumbs लगायें। ऐसे करके सारे मशरूम में बैटर और ब्रेडक्राम लगाकर डीप फ्राई करें। जब इनका कलर ब्राउन हो जाए तब उन्हें निकाल कर बीच से काटें और मनपसंद सॉस के साथ गरमागरम सर्व करें।

संक्रांति और पोंगल मे बनाये चन्ना दाल पायसम रेसिपी , जाने रेसिपी

इस तरह बनाये छोले और लोहड़ी में दे नया रंग , जाने रेसिपी

टीचिंग के पदों पर वैकेंसी, सैलरी 25,000 रु

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -