FSDA ने यूपी में KFC को जारी किये दो नोटिस
FSDA ने यूपी में KFC को जारी किये दो नोटिस
Share:

इलाहाबाद : खबर आ रही है की यूपी में अपने खानपान के लिए मशहूर KFC फ्राइड चिकन बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी को अपने द्वारा बनाए जाने वाले चिकन में घटिया तरीके का तेल इस्तेमाल करने पर UP के फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने KFC को दो नोटिस तलब किये है तथा उन्हें इस पर जवाब देने के लिए एक माह का समय दिया गया है. अगर उनके द्वारा दिए गया जवाब ठीक नही पाया गया तो उस पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा इसके साथ साथ पांच लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. FSDA ने बीते माह अमरोहा से डोमिनोज पिज्जा के सैंपल भी लिए थे। डोमिनोज में यूज किए जा रहे सॉस को अनसेफ माना गया था। 

डोमिनोज के टेस्ट कोलकाता के लैब में कराए गए थे। फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कुछ माह पूर्व भी इलाहबाद में KFC के एक आउटलेट से सैंपल लिए थे। इस दौरान जाँच में पाया गया की चिकन बनाने के लिए KFC अच्छे तेल का इस्तेमाल नही कर रही थी. इस आयल में इंसानी शरीर के लिए हानिकारक मिरैकल पाउडर का यूज हो रहा था. जांच में पामोलिन ऑयल को खाने लायक नहीं पाया गया। देखते है फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के नोटिस के बाद KFC इस पर अपनी क्या सफाई देती है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -