चौथे टेस्ट के ड्रा होने के बाद भारत ने गंवाई बादशाहत, पाकिस्तान पहली बार टेस्ट रेटिंग में नंबर वन
चौथे टेस्ट के ड्रा होने के बाद भारत ने गंवाई बादशाहत, पाकिस्तान पहली बार टेस्ट रेटिंग में नंबर वन
Share:

दुबई: वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टेस्ट के ड्रा होने से भारतीय टीम को खासा नुकसान पंहुचा है. बारिश के चलते चौथे टेस्ट के ड्रा होने के बाद भारतीय टीम को टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत गवानी पड़ी है. वही पाकिस्तान पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की पोजीशन पर पंहुचा है. 

चौथे और अंतिम टेस्ट के ड्रा होने का मतलब हुआ कि भारत ने वेस्टइंडीज से सीरीज 2.0 से जीत ली और इससे उसके 110 अंक रहे जिससे वह पाकिस्तान से एक अंक से पिछड़ गया और तीसरी रैंकिंग पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से दो अंक से आगे है. श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारत को अपना शीर्ष रैंकिंग स्थान बरकरार रखने के लिये पोर्ट आफ स्पेन टेस्ट में जीतने की जरूरत थी.

इसी समीकरण का सीधा फायदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पंहुचा. पाकिस्तान 111 रेटिंग के साथ शीर्ष पर पहुच गया है. इस मौके पर पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा, ‘‘खेल के सबसे पारंपरिक प्रारूप में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने से बढ़िया कोई अहसास नहीं हो सकता. इसी के लिये क्रिकेटर खेलते हैं और अपने कैरियर में इसे हासिल करना चाहते हैं. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -