घर पर बाइक धोने के लिए अपनाएं ये टिप्स, कभी नहीं जाएगा ब्रेक में पानी
घर पर बाइक धोने के लिए अपनाएं ये टिप्स, कभी नहीं जाएगा ब्रेक में पानी
Share:

ज्यादातर लोग अपनी गाड़ी को बिल्कुल चमकदार और साफ सुथरा रखना चाहते हैं। इसलिए वे इसे बार बार धुलवाते और सफाई करवाते ही है। लेकिन बार बार बाहर गाड़ी धुलवाना बहुत महंगा पड़ता है। इससे बचने के लिए बहुत सारे लोग घर पर ही अपनी गाड़ी को धुलने लगते हैं। लेकिन कई बार गलत तरीके से धुलाई की वजह से गाड़ी में दिक्कत आ जाती है और वह या तो स्टार्ट नहीं होती या फिर सभी फीचर्स ठीक से काम नहीं करते हैं। ऐसी दिक्कत होने पर आपको मैकेनिक के चक्कर लगाने भी पड़ जाते है और आपका मोटा खर्चा बैठ सकता है। इसलिए घर पर गाड़ी धोते वक़्त आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यकता है। तो चलिए जानते हैं वाहन धुलाई के वक़्त आपको क्या सावधानियां बरतनी जरुरी है। 

एग्जॉस्ट पाइप और साइलेंसर में न जा पाए पानी: बहुत से लोग पाइप के माध्यम से झटके से गाड़ी पर पानी डालने लग जाते है, इससे गाड़ी के अहम् पार्ट जैसे एग्जॉस्ट पाइप और साइलेंसर में भी पानी भी भर जाता है। जिस वजह से गाड़ी तमाम प्रयासों के उपरांत भी स्टार्ट नहीं होती है। जिसमें ढेर सारी मेहनत भी बर्बाद होती है लेकिन फिर भी कामयाबी नहीं मिलती है। इसलिए गाड़ी की आराम से कुछ विशेष पार्ट्स को बचाते हुए धुलाई भी कर दें।   

हॉर्न और ब्रेक में न जाए पानी: गाड़ी की साफ सफाई आपके लिए मुसीबत न बन जाए जिसके लिए आपको गाड़ी धुलते वक़्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ब्रेक और हॉर्न में न चला जाए। ब्रेक में पानी जाने से उसका लुब्रिकेंट भी बहने लग जाता है जिससे ब्रेक लगाने में परेशानी हो सकती है या वह जाम भी हो सकता है। साथ ही यदि हॉर्न में पानी चला जाए तो उससे अजीब सी आवाजें आने लगती हैं या हॉर्न पूरी तरह खराब भी हो सकता है। इसलिए इन दोनों पार्ट्स को बचाकर ही गाड़ी की धुलाई करनी चाहिए और हर धुलाई के उपरांत ऑयलिंग और ग्रीसिंग अवश्य करवानी चाहिए। 

की-लॉक में न जाने दें पानी: जब भी आप बाइक की धुलाई करें तो की-लॉक में बिलकुल भी पानी जानें नहीं देना चाहिए। क्योंकि इसमें पानी चले जाने से कई बार ऐसा होता है की इसके अंदर जंग भी लग जाता है, इससे लॉक को खोलने और बंद करने में बहुत परेशानी होती है।

और भी दीवाने हो जाएंगे आप, जब बाजार में हंगामा मचाएंगी ये दमदार कारें

साल खत्म होने के लिए दो माह से भी कम का समय, इन कंपनियों शुरू की कार की सेल

यदि आप भी चलाते है CNG कार, तो आज ही हो जाएं सावधान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -