विश्व आर्थिक मंच के सम्मलेन में
विश्व आर्थिक मंच के सम्मलेन में "मोदी विजन" पर ही फोकस
Share:

नई दिल्ली : विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक भारत में नवंबर में होगी, जिसमें शीर्षस्थ नीति निर्माता और उद्योगपति भाग लेंगें और उसका मुख्य विषय होगा नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार के आर्थिक दृष्टिकोण, उसकी योजनाएं एवं नीति सम्बन्धी कदम| डब्ल्यूईएफ के प्रबंध निदेशक फिलिप रोसलर ने बताया कि ‘हमारी इस साल की वार्षिक बैठक का विषय सरकार का रणनीतिक दृष्टिकोण तथा जमीनी कार्यवाही होगा।' इसका अर्थ है कि इस विश्व स्तरीय संस्था की शिखर बैठक में मोदी सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं जैसे 100 स्मार्ट शहरों का विकास, समावेशी वृद्धि, वित्तीय समावेश, अक्षय ऊर्जा तथा कर सुधार, आदि विषयों पर विचार-मंथन होगा। जिनीवा स्थित डब्ल्यूईएफ का यह शिखर सम्मेलन भारतीय उद्योगों के संगठन ‘भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)’ के सहयोग से आयोजित हो रहा है | इसमें सरकार के प्रतिनिधि, प्रबुद्ध समाज, गैर सरकारी संगठन तथा आर्थिक विशेषज्ञ भाग लेंगे।

रोसलर ने आगे कहा कि 'हम भारत में आयोजित सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों को आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं।' इस सम्मेलन में कई प्रमुख कंपनियों जैसे इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एस्सार, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज तथा जुबिलिएंट ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों के भी भाग लेने की संभावना है। रोसलर ने यह भी बताया कि ' यह शिखर सम्मेलन-2015 नवंबर में नई दिल्ली में होगा और पिछले सम्मेलन के मुकाबले यह उच्च स्तरीय, छोटा तथा रणनीतिक महत्त्व का होगा। हालांकि उन्होंने तारीख की घोषणा अभी नहीं की । दावोस में होने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन के विषय के बारे में पूछे जाने पर रोसलर ने कहा, ''अभी उसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है”।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -