बाढ़ के कारण असम में हालत ख़राब, 10 जिलो में अलर्ट जारी
बाढ़ के कारण असम में हालत ख़राब, 10 जिलो में अलर्ट जारी
Share:

गुवाहाटी : असम में आई बाढ़ से हालात दिन प्रतिदिन और ज्यादा खराब होते जा रहे हैं. बाढ़ के चलते राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 10 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. बाढ़ से अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, वहीं 81 हजार से ज्यादा लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से अब तक 192 गांव प्रभावित हो गए हैं, जिसमें बारपेटा, सोणितपुर, धेमाजी, बोंगईगांव, लखीमपुर, तिनसुकिया, दरांग, नालबाड़ी और गोलपारा जिले शामिल हैं.

लखीमपुर में बाढ़ से प्रभावितों की संख्या 30000 और सोणितपुर में 21000 तक पहुंच चुकी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि प्राधिकारिणों ने तिनसुकिया जिले में दो राहत शिविर लगाए हैं. बाढ़ से 3767 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है और लगभग 60 मकानों को हानि पहुंच चुकी है. लखीमपुर में एक पुल और सोणितपुर में तीन सड़के बाढ़ से नष्ट हो गई हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्तमान में जोरहाट और सोणितपुर जिलों में ब्रम्हपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. खबरों की माने तो हालत और बिगड़ चुके है.

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -