फ्ल‌िपकार्ट को लगाया 20 लाख का चुना, जानिए कैसे

फ्ल‌िपकार्ट को लगाया 20 लाख का चुना, जानिए कैसे
Share:

हैदराबाद: एक व्यक्ति ने फिल्पकार्ट को धोखा देकर कंपनी को करीब बीस लाख रूपये का चुना लगा दिया है. फिल्पकार्ट कंपनी ने इस शख्स के विरुद्ध हैदराबाद पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. तथा इस मामले में पुलिस के प्रमुख पी पुष्पम कुमार ने कहा है है कि अभी मामले की जांच की जा रही है. कंपनी ने कहा है की यह शातिर व्यक्ति का नाम वीरा स्वामी (32) है जो की वंस्‍थालीपुरम का रहने वाला है. वीरा पहले तो फ्लिपकार्ट में जाकर पहले सामान बुक करता और फिर यह खुला डिब्बा लौटा पुनः फ्लिपकार्ट कंपनी को लौटा देता था तथा उस दौरान वीरा कहता की सामान घटिया क्वालिटी का है या फिर कहता कि सामान टूट फुट वाला है। 

वीरा सर्वप्रथम मंहगे इलेक्ट्रॉनिक सामान अपनी मां या बहन या अपने करीब‌ियों के नाम पर मंगाता इसके बाद डिलीवरी ब्यॉय जब चला जाता तो वीरा फ्लिपकार्ट कंपनी को फोन पर कहता की आपके पास से जो सामान आया है, ठीक नहीं और फिर वीरा अपने घर में पहले से रखा पुराने सामान को पुनः बॉक्स में डालकर वापस लौटा देता था। कंपनी का कहना है की हम उसे स्कीम के तहत पुनः पैसे वापस कर देते थे. वीरा ने करीब 200 बार अपने घर में महंगे सामान को मंगाया और फिर उसे पुनः वापस कर देता. वीरा ने इसके लिए कई बेंको में खाते भी खुलाए थे व इसके लिए उसने कई फर्जी ई-मेल अकाउंट भी बनाए थे. 
   

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -