1000 से भी कम कीमत पर मिल रहा है ये शानदार इयरफ़ोन
1000 से भी कम कीमत पर मिल रहा है ये शानदार इयरफ़ोन
Share:

फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल अब भी चल रही है। इस सेल में अधिकतर टेक कंपनियों के प्रीमियम वायरलेस इयरबड्स कम मूल्य पर उपलब्ध हैं। अगर आप नए इयरबड्स खरीदने का विचार बना रहे है, तो हम आपको यहां कुछ शानदार वायरलेस इयरफोन के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप 1,000 रुपये से कम मूल्य में खरीद पाएंगे। 

बूम बड्स कीमत 799 रुपये: बूम बड्स में वॉइस असिस्टेंट स्पेसिफिकेशन दिया गया है। साथ ही इन इयरबड्स में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 9 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसके अलावा इन इयरबड्स को IPX4 की रेटिंग मिली है। जिसका आशय है कि यह इयरबड्स वॉटर-प्रूफ हैं। 

पोरट्रॉनिक्स हॉर्मोनिक्स ट्विन्स 22 कीमत 799 रुपये: पोरट्रॉनिक्स हॉर्मोनिक्स ट्विन्स 22 इयरबड्स में माइक्रोफोन दिया जा रहा है। इसके साथ ही इन इयरबड्स में दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 3 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। जिसके अतिरिक्त इन इयरबड्स को कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 मिला है।

WeCool M-M1 कीमत 949 रुपये: WeCool M-M1 इयरबड्स का डिजाइन अल्ट्रा स्टाइलिश और स्लीक है। इन इयरबड्स के चार्जिंग बॉक्स में डिजिटल डिस्प्ले बैटरी इंडिकेटर दिया गया है। इसके अलावा इन इयरबड्स को वॉइस असिस्टेंट से लेकर बटन तक का सपोर्ट मिला है, जिसके जरिए यूजर्स म्यूजिक प्ले/पॉज और कॉल पिक/कट कर सकते हैं। वहीं, इन इयरबड्स को IPX5 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह इयरबड्स वॉटर-प्रूफ हैं।

Mivi DuoPods M20 कीमत 999 रुपये: मिवि DuoPods M20 में शानदार साउंड के लिए बास की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही इन इयरबड्स में गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिल रहा है। जिसके अतिरिक्त यूजर्स को इस इयरबड में टच कंट्रोल के साथ दमदार बैटरी दी जा रही है, जो सिंगल चार्ज में 20 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। वहीं, यह इयरबड्स ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

PTron Bassbuds Evo कीमत 999 रुपये: PTron Bassbuds Evo इयरबड्स का लुक बहुत अच्छा है। यह इयरबड्स ब्लैक+रेड और ब्लैक+येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। फीचर्स की बात करें तो इन इयरबड्स में 300mAh की बैटरी मिल रही है। जिसके अतिरिक्त इन इयरबड्स को बिल्ट-इन माइक और टच कंट्रोल का सपोर्ट मिला है।

वॉट्सऐप को लेकर खुद ऑनर ने किया चौकाने वाला खुलासा

रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर निकली वेकेंसी, 10वीं पास युवा भी कर सकते है आवेदन

कल लॉन्च होगा, vivo का ये शानदार स्मार्टफोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -