चूरन और हींग को लेकर अमेजॉन और फ्लि‍पकार्ट आमने सामने
चूरन और हींग को लेकर अमेजॉन और फ्लि‍पकार्ट आमने सामने
Share:

विश्व की प्रमुख ऑनलाइन कंपनियों में शुमार ई कॉमर्स कंपनी फ्लि‍पकार्ट और अमेज़न के बिच शॉपिंग को लेकर जारी जंग अब मुंहजुबानी आ गयी है. जिसमे दोनों कंपनियों ने एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाए है. वही दोनों कंपनिया एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रही है.

हाल में फ्लिपकार्ट ने अमेज़न के बारे में कहा है कि अमेज़न ने सेल्‍स बढ़ाने के लि‍ए चूरन और हींग भी बेचे हैं.  वही अमेज़न इंडिया ने इस बात का जवाब देते हुए अमेज़न इंडि‍या के प्रमुख अमि‍त अग्रवाल ने कहा है कि  लोगों ने सि‍र्फ मोबाइल, अप्‍लायंस, फर्नीचर और कपड़े ही नहीं बल्‍कि‍ चूरन और हींग भी खरीदे हैं. 

अमेज़न इंडि‍या के प्रमुख अमि‍त अग्रवाल ने फ्लि‍पकार्ट के सीईओ बि‍न्‍नी बंसल द्वारा दिए गए एक बयान के बाद यह बात कही है. फ्लि‍पकार्ट के सीईओ बि‍न्‍नी बंसल ने कहा था कि हमारा फोकस मोबाइल, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स और बड़े अप्लायंसेज पर था, और लोग इन्हें ही खरीदना ज्यादा पसन्द करते है. किन्तु आप बिक्री को बढ़ाने के लिए चूरन, हींग, बेसन और बॉर्नविटा को भी बेच सकते हैं. जिसके बाद मशहूर ऑनलाइन कंपनियों कि यह जंग चूरन और हींग पर पहुँच गयी है.

डिलीवरी बॉय बने Flipkart के CEO

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -