मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में बढ़ा कोरोना का कहर, खंडवा और शाजापुर में पांच पॉजिटिव मिले
मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में बढ़ा कोरोना का कहर, खंडवा और शाजापुर में पांच पॉजिटिव मिले
Share:

मालवा-निमाड़ : मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. वहीं अब अंचल में कोरोना के मामले रुक-रुककर सामने आते जा रहे हैं. खंडवा और शाजापुर में मंगलवार को पांच-पांच पॉजिटिव मिले तो वहीं रतलाम और नीमच में सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. वहीं खंडवा शहर में 56 रिपोर्ट में से पांच पॉजिटिव केस सामने आए है . इनमें चार शहर और एक ग्रामीण क्षेत्र का है. जिले में संक्रमितों की संख्या 292 हो गई है. 263 मरीज अब तक सवस्थ हो चुके हैं. 17 की मौत भी हुई है. एक्टिव केस 12 बचे है. 

शाजापुर में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. शहर में नए मरीजों में शहर निवासी एक ही परिवार के चार और बेरछा क्षेत्र के गांव उदली निवासी शासकीय कर्मचारी है. जिले में अब तक 54 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 41 स्वस्थ हो गए हैं और तीन की मृत्यु हुई है. सात मरीज शाजापुर और दो इंदौर में भर्ती हैं.

जानकारी के लिए बता दें की रतलाम शहर के शासकीय मेडिकल कॉलेज से चार और मरीज स्वस्थ होने पर घर गए. जिले में अब तक 137 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 116 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. छह की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस 15 बचे हैं. देवास में भी राहत रही. मंगलवार को 94 रिपोर्ट में 90 निगेटिव और चार रिजेक्ट हो गईं. इसके अलावा नीमच शहर में तीन मरीज स्वस्थ होकर घर गए. यहां अब तक 394 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. हालांकि जिले में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक है. नौ लोगों की जान जा चुकी है. सबसे अधिक संक्रमित जावद मुख्यालय के हैं.

गृहकलह के कारण दंपत्ति ने की आत्महत्या, जंगल में पेड़ पर लटकते मिले शव

फर्जी पेट्रोल पंप खोलकर बेच रहे थे नकली पेट्रोल-डीजल, ऐसे हुआ खुलासा

कोरोना की वजह से टली न्यूजीलैंड- बांग्लादेश टेस्ट सीरीज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -