कुआं साफ करने गए पांच युवकों की जहरीली गैस से मौत

कुआं साफ करने गए पांच युवकों की जहरीली गैस से मौत
Share:

जींद : जीने की जिद के आगे इन लोगों को मौत नसीब हुई। जीने के लिए साफ पानी जरुरी है, इसी जद्दोजहद में हो रही कुंए की सफाई के दौरान 5 युवकों की मौत हो गई। जींद जिले के निडाना गांव स्थित कई अरसों से यूं ही पड़ा हुआ था। जिसे बस्ती के युवाओं ने शुरु करनी चाही।

सोमवार की सुबह जब सफाई शुरु हुई, तो उसमें इतने वर्षो में बन चुकी जहरीली गैस ने युवकों की जान ले ली। पानी की किल्लत को देखते हुए रविवार को दलित बस्ती के 10-15 युवकों ने मिलकर कुएं को साफ करने की ठानी। सबसे पहले एक युवक रस्सी के सहारे कुएं में उतरा।

अंदर जाने के बाद जब उसने कोई आवाज नहीं दी तो दूसरा युवक अंदर गया। इसी तरह एक के बाद एक पांच युवक कुएं में उतर गए। बाद में उन्हें निकालने के लिए बचाव दल को बुलाया गया। गांव में पहुंची पुलिस ने बताया कि दो युवकों के शव पानी में तैर रहे है, जब कि अन्य तीन का कोई अतापता नहीं है।

मौत की अधिकारिक पुष्टि शव बाहर निकाले जाने के बाद होगी, लेकिन प्रत्यदर्शियों की मानें तो पांचों युवकों की मौत हो चुकी है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -