इन दिग्गज दूरसंचार कंपनियों ने 5G के लिए मिलाया हाथ
इन दिग्गज दूरसंचार कंपनियों ने 5G के लिए मिलाया हाथ
Share:

चाइना मोबाइल, वोडाफोन, भारती एयरटेल व सॉफ्टबैंक समेत अनेक प्रमुख वैश्विक दूरसंचार कंपनियों ने मौजूदा 4G प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने तथा 5G प्रौद्योगिकी के औद्योगिकीकरण के लिए हाथ मिलाया है. ये कंपनियां इस उद्देश्य के लिए पंचवर्षीय कार्यक्रम GTI 2.0 पर काम करेंगी. भारती एयरटेल के एक बयान के मुताबिक दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के 5 चेयरमैन CEO के समर्थन व मार्गनिर्देशन में GTI 2.0 आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है.

बयान में जिन पांच चेयरमैन और CEO का नाम बताया गया है उनमें भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, चाइना मोबाइल के चेयरमैन शांग बिंग, सॉफ्टबैंक समूह के चेयरमैन मासायोशी सोन, केटी के चेयरमैन चांग-ग्यू हवांग तथा वोडाफोन समूह के CEO वितोरियो कोलाओ शामिल है. GTI 2.0 एक पंचवर्षीय रणनीतिक योजना व मिशन है जिसका उद्देश्य मौजूदा 4G प्रौद्योगिकी के वैश्विक विकास को प्रोत्साहित करना है.

 साथ ही इसके जरिए आने वाली 5G प्रणाली के विकास व मौजूदा प्रौद्योगिकी के साथ उसके एकीकरण के लिए काम करना है. फरवरी 2011 में स्थापित GTI के साथ 122 कंपनियां व 103 औद्योगिक भागीदार हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -