पहली बार बिना पुरुष के हज जाएंगी महिलाएं - नकवी
पहली बार बिना पुरुष के हज जाएंगी महिलाएं - नकवी
Share:

महिलाओं के प्रति बदलती सोच को लेकर अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट कर कहा हज पर अकेले जाने की इच्छा जताने वाली केरल की चार महिलाओं ने बिना पुरुष के हज पर जाने के लिए फॉर्म भरा है. ऐसा पहली बार हो रहा है.

इस विषय पर पीएम मोदी की तारीफ कर नकवी ने लिखा कि केरल की 4 मुस्लिम महिलाओं ने बिना पुरुष (मेहरम) के हज पर जाने के लिए फार्म भरा. इससे पहले अकेले महिलाओं को हज पर जाने की सरकार द्वारा अनुमति नहीं थी. इसके लिए मोदी सरकार ने अनुमति दी. उन्होंने लिखा अभी तक 45 साल से कम उम्र की महिलाएं बिना पुरुष साथी के हज पर नहीं जा सकती थी, वहीं नई नीति में पुरुष साथी का कोटा भी 200 से बढ़ाकर 500 किए जाने का प्रस्ताव है.

बता दें कि कई इस्लामिक देशों में भी महिलाओं के लिए इस तरह की पाबंदी नहीं है. इसलिए अपने देश में भी इसे हटाने की पहल की गई. उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित हज नीति साल 2012 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक तैयार की गई है। शीर्ष अदालत ने ही साल 2022 तक केंद्र से धीरे-धीरे हज सब्सिडी खत्म करने के लिए कहा है .

यह भी देखें

हज फ़ार्म 15 नवंबर से 7 दिसंबर तक उपलब्ध होंगे

हज यात्रा में सहयोग करने वालों का होगा सम्मान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -