आज पहली बार होगी Realme इलेक्ट्रिक टूथब्रश की सेल, जानिए कीमत
आज पहली बार होगी Realme इलेक्ट्रिक टूथब्रश की सेल, जानिए कीमत
Share:

दिग्गज कंपनियों में शुमार कंपनी Realme की ओर से अभी हाल ही में Realme M1 Sonic Electric Toothbrush को देश में पेश किया गया है. इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश को पेश होने के पश्चात् प्रथम बार आज विक्रय के लिए प्राप्त कराया गया है. Realme के इलेक्ट्रिक टूथब्रश को कस्टमर दोपहर 12 बजे से Realme.com तथा Flipkart से क्रय पाएंगे. M1 इलेक्ट्रिक टूथब्रश दो रंग विकल्प ब्लू तथा व्हाइट में आएगा.

Realme M1 Sonic Electric Toothbrush का दाम 1,999 रुपये है. Realme इलेक्ट्रिक टूथब्रश के साथ-साथ दो अन्य प्रोडक्ट Realme Adventurer Luggage तथा Realme Tote Bag2 को आज विक्रय के लिए प्राप्त कराया गया है. कस्टमर इनकी भी खरीदारी आज दोपहर 12 बजे से कर पाएंगे. बता दें कि Realme Adventurer Luggage का दाम 2,999 रुपये है, जबकि Realme Tote Bag2 का दाम 999 रुपये है. 

साथ ही Realme Adventurer Luggage तथा Realme Tote Bag2 को एक्सक्लूसिव Realme.com से क्रय किया जा सकेगा. Realme इलेक्ट्रिक टूथब्रश में चार मोड सॉफ्ट, क्लीन, व्हाइट तथा पॉलिश दिए जाएंगे. उपभोक्ता अपने मुताबिक इन मोड का उपयोग कर सकेंगे. साथ-साथ टूथब्रश पर ही बैटरी लाइफ की सुचना प्राप्त होगी. यह इलेक्ट्रिक टूथब्रश 90 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ प्राप्त होगा. यानी चार बार की चार्जिंग में इसे वर्ष भर तक उपयोग किया जा सकेगा. इसमें 800mAh की बैटरी दी गई है. Realme के इलेक्ट्रिक टूथब्रश को चार्जर की सहायता से 4.5 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है. Realme M1 Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश हाई फ्रिक्वेंसी सोनिक मोटर के साथ मिलेगा, जो 3400 समय प्रति मिनट ब्राइब्रेशन रेट जनरेट करेगी. इसी के साथ ये टूथब्रश बेहद ही अट्रेक्टिव है.

कल भारत में लॉन्च होगा Samsung का ये शानदार स्मार्टफोन

जल्द दस्तक देगा Jio का नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन, देगा कई कंपनियों को मात

Gionee M12 Pro हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -