भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वन डे मुकाबला आज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वन डे मुकाबला आज
Share:

गुयानाः भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला तीन मैचों की वन डे सीरीज का आज से आगाज होगा। सीरीज का पहला मुकाबला गुयाना में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच का प्रसारण शाम सात बजे से सोनी नेटवर्क पर होगा। भारत-वेस्टइंडीज के बीच पिछले पांच साल में 15 मैच खेले गए। इस दौरान टीम इंडिया 10 में जीती। विंडीज को 3 में सफलता मिली। एक मैच टाई रहा। जबकि एक मैच में बेनतीजा निकला। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के विरूध्द बीते तीन मैचों में जीती है। उसे पिछली बार 27 अक्टूबर 2018 को पुणे में मिली थी।

विंडीज में दोनों टीमें 2017 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी। तब भारतीय टीम को जीत मिली थी। वेस्टइंडीज को अपनी मेजबानी में भारत के विरूध्द पिछली जीत 2 जुलाई 2017 को एंटीगुआ में मिली थी। अगर बात करें गुयाना की दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। इस मैदान पर अब तक 21 वनडे हुए। इनमें 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती। कोई टीम रन चेज करने में 8 बार ही सफल रही।

विश्व कप में चोटिल होने के कारण बाहर होने वाले शिखर धवन इस मैच से वनडे में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में हो सकता है कि धवन और रोहित शर्मा पारी का आगाज करेंगें। इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारतीय टीम - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज टीम - जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जॉन कैम्पबेल, इविन लुईस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फैबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस, केमार रोच।

धोनी ही नहीं केन विलियमसन भी हैं 'कैप्टन कूल', अब तक ठोंके 13 हजार से अधिक रन

25 की हुईं मीराबाई चानू, पद्मश्री- राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार किए अपने नाम

इस अफगान खिलाड़ी पर सुषमा का ट्वीट हुआ था वायरल, राष्ट्रपति को करना पड़ा था हस्तक्षेप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -