मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) में ऑनर किलिंग का केस भी सामने आ चुका है. बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज परिवार के लोगों ने उसका कत्ल कर दिया. लड़की की जान लेने वालों में माता-पिता, मामा और चचेरे भाई भी मौजूद थे. पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता, मामा और चचेरे भाइयों को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल आरोपी मां को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस केस में आगे की कार्रवाई भी करने में लगे हुए है.
दरअसल, घटना नांदेड़ के लिंबगांव थाना इलाके के पिंपरी महिपाल गांव की है. पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि गांव के रहने वाले जनार्दन जोगदंड की बेटी कुछ दिनों से नजर नहीं आ रही थी, जो कि बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. फोन करने वाले ने लड़की के क़त्ल का शक जाहिर किया था. जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंची पुलिस ने जनार्दन जोगदंड से उसकी बेटी के बारे में पूछा, लेकिन पुलिस को इस सवाल पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से परिवार के लोगों से पूछताछ की तो ऑनर किलिंग की बात सामने भी आ चुकी है.
लव अफेयर के चलते टूटी थी लड़की की सगाई: पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि जनार्दन जोगदंड की बेटी का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग था. यह बात घरवालों को पसंद नहीं थी. मना करने के बाद भी बेटी का युवक से संपर्क खत्म नहीं हुआ था. इसी दौरान, परिवार ने बेटी की सगाई किसी और से कर दी. लेकिन लड़की के लव अफेयर की बात लड़के वालों को पता चल गई और संबंध टूट गया. इस बात पर परिवार के लोगों को बहुत गुस्सा भी आ गया था. सभी को लगा कि बेटी के संबंध टूटने की बात अगर गांव में पता चल गई तो बदनामी हो जाएगी.
करंट लगाया, लाश जलाई, राख नाले में बहाई: बदनामी का डर और बेटी के लव अफेयर की बात परिवार के लोगों को इतनी डरा गई कि मां-बाप, मामा और दो चचेरे भाइयों ने खौफनाक कदम उठा लिया. 22 जनवरी को सभी ने मिलकर क्रूरता के साथ लड़की को करंट लगाकर मार डाला. जिसके उपरांत लड़की के शव को अपने खेत पर ले गए और आग के हवाले कर दिया. जब शव जलकर खाक को गया तो उसकी राख को पास ही बहने वाले नाले में बहाकर सभी घर लौट आए.
बीमार रिश्तेदार को अस्पताल देखने आती थी नाबालिग, नर्स से हो गई दोस्ती और फिर जो हुआ...
'अगर मेरी सेक्सुअल डिमांड पूरी करोगे तो अच्छे नंबर दूंगी', महिला टीचर ने किया स्टूडेंट का बलात्कार
महिलाओं को देखते ही कर देता था बलात्कार, इस साइको किलर की कहानी सुन काँप उठेगी रूह