नोट के कारण बवाल, फायरिंग से दो घायल
नोट के कारण बवाल, फायरिंग से दो घायल
Share:

मुजफ्फरनगर :  मोदी सरकार ने भले ही पांच सौ और एक हजार रूपये के नोटों को बंद कर दिया हो लेकिन नोट बदलने के चक्कर में विवाद की स्थिति बनने लगी है। शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में उस वक्त बवाल खड़ा हो गया जब नोट बदलने के लिये खड़े लोगों की भीड़ ने बैंक शाखा के कैश काउंटर पर लगी लोहे की जाली खींचकर तोड़ दी।

इसके बाद पुलिस ने न केवल लाठियां भांजी वहीं हवाई फायर भी किया। मामला पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक में लोगो की इतनी भीड़ लगी हुई थी कि लोगों को संभालने के लिये पुलिस को भी मशक्कत करना पड़ी। इसी बीच लोगों ने कैश काउंटर की जाली को तोड़ दिया तो पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दी।

इसके बाद गुस्साये लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। बताया गया है कि पुलिस ने भी लोगों को न केवल बलपूर्वक हटाया वहीं हवाई फायरिंग करने से एक बच्ची सहित दो अन्य लोग घायल हो गये। बवाल के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ गया है। बताया गया है कि कैश काउंटर की जाली टूटने के बाद पुलिस ने एक युवक को डंडा मार दिया था, लेकिन इसके बाद लोगों की भीड़ भड़क गई।

नोट बदलने के सरकारी फैसले से सिर्फ अघोषित आय वालों को परेशानी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -