10 दमकल की गाड़ियों ने बुझाई एसटीसी मॉल के बेसमेंट में लगी आग
10 दमकल की गाड़ियों ने बुझाई एसटीसी मॉल के बेसमेंट में लगी आग
Share:

जयपुर : शहर में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब गुर्जर की थड़ी के पास स्थित एसटीसी मॉल में आज सुबह करीब 10.30 बजे आग लग गई। जिस पर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि सुबह होने की वजह से मॉल में कर्मचारियों के अलावा कोई मौजूद नहीं था।

8 से 10 दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग

सूत्रों के मुताबिक आग मॉल के बैसमेंट में लगी थी। बेसमेंट में लगी आग धीरे-धीरे ऊपर के फ्लोर तक भी पहुंच गई थी। जिसके चलते ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद शोरूम में भी आग लग गई, लेकिन वक्त रहते दमकल की गाड़ियों ने इस पर काबू पा लिया। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद करीब 4 से 6 गाड़ियां और मौके पर पहुंची। कुल 8 से 10 दमकल की गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। 

जानकारी के अनुसार बैसमेंट होने की वजह से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को नीचे पहुंचने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिसके लिए एक जेसीबी को भी मौके पर बुलाया गया है। बताया जा रहा है की मॉल के पास एक पेट्रोल पंप भी मौजूद है। 

इस कारण यंहा अब भी जारी है पुलिस सर्चिंग

पुडुचेरी में देश का पहला म्यूजियम पानी के अंदर बनेगा

अमेरिका पर भड़के इमरान, बोले- किराए की बंदूक नहीं है पाकिस्तान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -