लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ पेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर विजयमल यादव ने बताया कि चौक के हजरत मखदूम शाहमीना शाह खानकाहे दानिशी मजार के कारी इस्लाम अहमद आराफी की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।
कारी का आरोप है कि जीशान खान, अफजल खान और मोहम्मद रियाज नाम के तीन युवाओं ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर पीएम और बाबा के खिलाफ दुष्प्रचार करके देश का माहौल बिगाड़ा है। उन्होने इन तीनों युवाओं को जिहादी प्रवृति का करार दिया है और कहा है कि ये तीनों अराजक तत्वों से मिलकर देश के कई हिस्सों में लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे है।
उनका यह भी आरोप है कि पीरो-मुर्शीद सैय्यद मो. आरिफ अली शाह के भतीजे सैय्यद मो. आसिफ अली शाह ने उनकी टिप्पणी की निंदा की तो उन्हें लखनऊ आने पर जान से मारने की धमकी दी गई। कारी ने भतीजे के लिए सुरक्षा की भी मांग की है। बकौल कारी ये तीनों गोमतीनगर में एक प्रतिष्ठित जिम के निवासी है।