बिहार कांग्रेस अध्यक्ष समेत 7 नेताओं पर FIR दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का मामला
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष समेत 7 नेताओं पर FIR दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का मामला
Share:

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. बता दें कि 28 अक्टूबर से बिहार में मतदान शुरू हो जाएंगे. ऐसे में सियासी दलों ने अभियान तेज कर दिया है. कोरोना काल में हो रहे चुनाव के बीच कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं, किन्तु इसकी अनेदखी और आचार संहिता उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है.  ताजा मामला पटना एयरपोर्ट थाने से सामने आया है. 

यहां बिहार कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित 7 नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा-144 के उल्लंघन और हवाई अड्डे परिसर के बाहर भीड़ जमा कर कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने का आरोप है.  पटना के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद सफीउल्लाह खान द्वारा एयरपोर्ट थाने में FIR दर्ज की गई है. 7 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और महामारी एक्ट-2897 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत एक्शन लिया गया है.

कांग्रेस के जिन जिन नेताओं पर FIR दर्ज हुई है, उनमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, लोकसभा सांसद अखिलेश सिंह, अविनाश पांडे (अध्यक्ष स्क्रीनिंग कमिटी कांग्रेस) अजय कपूर (बिहार प्रदेश प्रभारी सचिव), स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य देवेंद्र यादव, मोहम्मद निजामुद्दीन और दीपक नेगी का नाम हैं. 

जसवंत सिंह के निधन पर भावुक हुए आडवाणी, बोले- उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति

पीएम मोदी पर राहुल गांधी का तंज- 'काश, कोविड एक्सेस स्ट्रैटेजी ही मन की बात होती'

संजय राउत ने की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात, साथ ही कही ये बात

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -