सोना मिल जाये तो किस्मत ही बाद जाये और भाई हर कोई सोचे भी क्यों नही क्योंकि सोना धरती पर बहुमूल्य धातु जो है इसलिए हर किसी के मन में ख्याल आ ही जाता है की यार मेरे घर में सोना निकल आये पर अगर आपके घर में कहीं सोना गढ़ा है तो आप निश्चिन्त हो जाइये क्योंकि अब बाजार में ऐसे कई गैजेट उपलब्ध है जो ज़मीन में गढ़े सोने को ढूंढ निकलने में आपकी सहायता कर सकते हैं वो भी चाँद मिनट में .
पहले जमीन के अंदर दबा सोना खोजने के लिए कई तरह के जतन करने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसे भी गैजेट्स आ चुके हैं जो इसका पता चंद मिनट में ही लगा सकते हैं।.इसमें एक और खास बात ये है कि जमीन में दबे सोना-चांदी का पता लगाने वाले ये गैजेट्स बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध है.मार्केट में सोना-चांदी खोजने वाले अलग-अलग तरह के गैजेट्स उपलब्ध है जिनकी फीचर्स के अनुसार कीमत भी अलग-अलग है। ये गैजेट्स ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स पर भी उपलब्ध है जहां से आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार इनमें से कोई सा भी खरीद सकते हैं.
PYLE PHMD1 Treasure Hunter 1000 Metal Detector
इस मेडल डिटेक्टर की कीमत 3000 रूपए से शुरू है। यह सस्ता होने के साथ-साथ ऑटो ट्यूनिंग मोड के साथ आता है। यह गैजेट सेंसेटिव मेटल कंट्रोल के साथ आता है.कंट्रोल बॉक्स से मेजर किया जा सकता है कि ये किस जगह पर कौनसा मेटल छुपा हुआ है. इस गैजेट से लोहे से लेकर सोने तक हर तरह के मेटल को खोजा जा सकता है
Winbest Pro Edition Metal Detector by BARSKA
इस मेडल डिटेक्टर की कीमत 4500 रूपए से शुरू है. इसमें दिए गए डिस्क मोड से ये बताया जा सकता है कि किस तरह का मेटल सर्च किया जा रहा है. यह 15.5 से 25 इंच की एडजस्टेबल छड़ी के साथ आता है. इसके साथ हेडफोन्स भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इसमें एक ऑल मेटल मोड भी है जो हर तरह के मेटल की खोज कर सकता है.
Bounty Hunter Gold Digger Metal Detector
इस मेटल डिटेक्टर की कीमत 10700 रूपए है.इससे छोटे पार्टिकल्स भी सर्च किए जा सकते हैं। कम कीमत में मेटल डिटेक्टर खरीदने वालों के लिए यह शानदार ऑप्शन है./ग्राउंड मेटल डिटेक्टर के मामले में ये सिक्के की साइज के ऑब्जेक्ट से लेकर बड़े मेटल तक बहुत कुछ सर्च कर सकता है. इसके साथ हेडफोन भी आते हैं जिससे आप भीड़-भाड़ वाली जगह पर भी सर्च कर सकते हैं.