रेपो दर में कटौती का वित्त मंत्रालय ने किया स्वागत, कही यह बात
रेपो दर में कटौती का वित्त मंत्रालय ने किया स्वागत, कही यह बात
Share:

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ने बड़ा कदम उठाते हुए रेपो दर में कटौती का ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय ने आरबीआई के इस कदम की स्वागत किया है। मंत्रालय ने कहा कि इससे सरकार के आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने में मदद मिलेगी। केन्द्रीय बैंक ने शुक्रवार को रेपो दर में 0.25 फीसद की कटौती कर इसे 5.15 फीसद कर दिया है। रेट घटाने के बाद सरकार का मानना है कि हाल ही में उसने आर्थिक वृद्धि को तेज करने के लिए जो घोषणाएं कि हैं उसमें रेपो दर में कटौती मददगार साबित होगी। सरकार ने अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए 23 अगस्त के बाद से कई कदम उठाये हैं।

इनमें कंपनियों के टैक्स में 10 फीसद के करीब कटौती, बैंकों का मर्जर, एफडीआइ को लेकर की गई घोषणा और हाउसिंग सेक्टर को लेकर किए गए प्रमुख एलान शामिल हैं। इसके अलावा भी कई तरह की रियायतें दी गई है। रिजर्व बैंक ने पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार के घटकर पांच फीसद पर आने के बाद चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को 6.9 फीसद से घटाकर 6.1 फीसद कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि आरबीआई के फैसले से आने वाले दिनों में बाजार में नकदी की उपलब्धता और अधिक बढ़ेगी और मांग एवं खपत में बढ़ोत्तरी होगी। केंद्रीय बैंक ने इस कैलेंडर वर्ष में लगातार पांचवीं बार नीतिगत दर में कटौती की घोषणा की है। शीर्ष बैंक इस साल अबतक रेपो दर में कुल 1.35 फीसद की कटौती कर चुका है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार ने किया यह ऐलान

छोटे दुकानदारों को बड़ी राहत, पीयूष गोयल ने कही यह बात

पाकिस्तान में सेना के पास है बड़ा कारोबार, पढ़ें रिपोर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -