बजट पेश करने के दौरान अचानक बिगड़ी वित्त मंत्री सीतारमण की तबियत, फिर भी दिया रिकॉर्डतोड़ भाषण
बजट पेश करने के दौरान अचानक बिगड़ी वित्त मंत्री सीतारमण की तबियत, फिर भी दिया रिकॉर्डतोड़ भाषण
Share:

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शनिवार को अपनी बजट स्पीच को बीच में ही रोकना पड़ा था, क्योंकि संसद के निचले सदन में अपने 160 मिनट के रिकॉर्ड संबोधन के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गईं। उन्हें बजट भाषण के दो पेज और पढ़ने थे, किन्तु इस दौरान वो अस्वस्थ महसूस करने लगीं और वित्त मंत्री ने अपने माथे से पसीना पोछा।

उल्लेखनीय है कि, ढाई घंटे से अधिक हो चुके थे जब बोलते-बोलते यकायक निर्मला सीतारमण रुक गईं। सब पूछने लगे कि क्या हो गया। इस बीच निर्मला सीतारमण ने पानी पिया। उनके पास बैठे राजनाथ सिंह ने फ़ौरन पूछा, क्या आप ठीक हैं? इस पर निर्मला सीतारमण ने उत्तर दिया कि, 'आई एम फाइन'। फिर स्पीकर ने पूछा तो उन्होंने कहा कि, बस दो पन्ने बचे हैं। निर्मला सीतारमण थोड़ा मुस्कुराईं और सहस जुटा कर वापस पढ़ना आरंभ किया। किन्तु उन्हें बहुत ताकत लगानी पड़ रही थी। शब्द बाहर नहीं निकल रहे थे क्योंकि बोलना उनके लिए आसान नहीं था। बोलते बोलते वो फिर रुक गईं और अपना चश्मा उतार दिया।

इस बीच मंत्रिमंडल में उनकी साथी हरसिमरत कौर दौड़ कर उनकी सीट पर गईं। सीतारमण को सबने कहा बैठ जाइए। राजनाथ सिंह ने कहा कि, भाषण अब सदन के पटल पर रख दीजिए। सब समझ चुके थे कि वित्त मंत्री की तबीयत बिगड़ रही है। किन्तु वित्त मंत्री नहीं बैठीं। उन्होंने चश्मा लगाकर फिर भाषण पढ़ना शुरू कर दिया। गले को राहत देने के लिए हरसिमरत कौर ने उन्हें कुछ कैंडी दी, किन्तु निर्मला ने कहा कि उन्होंने खाया हुआ है। इतनी देर तक बोलना, 45 पेज के बजट भाषण में वे 44वें पेज पर आकर अचानक रुक गईं उन्हें बीच में ही भाषण छोड़ना पड़ा। हालांकि, उन्होंने पहले के वित्त मंत्रियों के दिए भाषण का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने कुल 2 घंटे 40 मिनिट तक भाषण दिया।

इंदौर को मिला बड़ा तोहफा, वाराणसी के लिए चलेगी तीसरी प्राइवेट ट्रेन

देश का पहला राष्ट्रीय पुलिस विवि खुलेगा यहाँ, इन कोर्सेज की होगी पढ़ाई

पहली बार 1738 करोड़ के मुनाफे का लुफ्त उठा रही है टाटा मोटर्स, JLR है वजह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -