ऑटो सेक्टर के खस्ता हाल में होगा सुधार, जानिए कैसे आएंगे 'अच्छे दिन'
ऑटो सेक्टर के खस्ता हाल में होगा सुधार, जानिए कैसे आएंगे 'अच्छे दिन'
Share:

शुक्रवार को PM Narendra Modi की अगुवाई वाली Modi 2.0 ने ऑटो सेक्टर को पटरी पर लाने के लिए  बड़ी घोषणाएं की हैं. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने इस सेक्टर के लिए तौहफों की घोषणा करते हुए कहा कि इन उपायों से जल्द ऑटो सेक्टर के अच्छे दिन आएंगे. मोदी सरकार उस प्रतिबंध को हटा लेगी जिसके तहत सरकारी विभाग फिलहाल नए वाहन नहीं खरीद सकते हैं. ऑटो सेक्टर की सुस्त डिमांड को सरकार के इस कदम से जोरदार बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Honda Activa ने दी ऑटो सेक्टर की मंदी को मात, बनी ग्राहकों की पहली पंसद

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले कुछ महीनों से ऑटो सेक्टर भारी सुस्ती का सामना कर रहा है. इसके मुख्य कारणों में मांग में बड़ी कमी और सरकार की नीतियों के प्रति ऑटो सेक्टर के साथ ही लोगों में उलझन होना है. इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मार्च 2020 तक BS-4 आधारित जो भी वाहन खरीदे जाएंगे, उनका रजिस्ट्रेशन पूरी अवधि के लिए मान्य होगा. जिस वजह से BS-4 आधारित वाहनों पर छाये कनफ्यूजन के बादल दूर हो गए हैं. अभी तक माना जा रहा था कि 2020 के बाद BS-4 आधारित वाहनों को चलाना गैरकानूनी हो जाएगा और उसके बाद BS-6 आधारित वाहन ही बने रहेंगे.

Pulsar 125 Neon में होंगे कई शानदार फीचर, कीमत है बहुत कम

अपने बयान में ऑटो सेक्टर की मांग को बढ़ावा देने के लिए वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस को बढ़ाने वाले प्रस्तावों को वापस लेगी. जिस कारण वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को राहत मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए कम पैसे देने होंगे. इसके अलावा सीतारमण ने कहा कि सरकार विभाग अब बढ़ चढ़कर पुराने वाहनों की जगह नए वाहन खरीदेंगे. साथ ही इससे ऑटो सेक्टर की मांग को बढ़ावा मिलेगा. सरकार इसके लिए कई सरकारी विभागों को प्रोत्साहित करने वाले है.

अगर चाहिए ज्यादा माइलेज तो इन बातों का रखे ध्यान

Honda CB Shine बाइक को इस जगह से खरीदने पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

इस स्थान पर अपनी पंसदीदा रॉयल एनफील्ड को खरीदे आधी कीमत पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -