E-cigarettes बैन पर इस दिग्गज उद्योगपति ने खड़े किए सवाल, कही यह बात
E-cigarettes बैन पर इस दिग्गज उद्योगपति ने खड़े किए सवाल, कही यह बात
Share:

मुंबईः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बड़ा कदम उठाते हुए देशभर में E-cigarettes बैन पर प्रतिबंध की घोषणा कर दी है। उनके इस कदम का जहां लोगों ने स्वागत किया। वहीं कुुछ ने विरोध भी किया। देश की दिग्गज महिला उद्योगपति किरण मजूमदार शॉ इनमे शामिल हैं। उन्होंने वित्त मंत्री के इस ऐलान पर सवाल उठाते हुए कहा कि ई-सिगरेट पर पाबंदी की घोषणा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से की जानी चाहिए थी। हालांकि उनके इस सवाल पर वित्त मंत्री ने जवाब भी दे दिया है।

सीतारमण ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर मंत्रिसमूह की चेयरमैन होने के नाते ई-सिगरेट पर बैन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में वह इकोनॉमी में नयी जान डालने की दिशा में काम कर रही हैं और इसको लेकर किये जाने वाले उपायों पर समय-समय पर अपनी बात रख रही हैं। किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट कर कहा है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ई-सिगरेट को बैन कर दिया है। क्या इसकी घोषणा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नहीं की जानी चाहिए थी?

निर्मला सीतारमण ने शॉ के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, किरण जी, कुछ चीजें हैं। कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस की गयी थी। मैंने शुरुआत में ही कहा था कि इस मुद्दे पर मंत्रिसमूह की अध्यक्ष होने के नाते मैं वहां थी। डॉक्टर हर्षवर्धन एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए देश से बाहर हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि उनके साथ प्रकाश जावड़ेकर के अलावा स्वास्थ्य सचिव भी थे।

विदेश व्यापार समझौतों में किसानों के हितों को प्रमुखता देगी सरकार

NCLAT ने मैक्डोनाल्ड्स-बख्शी समझौते पर लगाई रोक, जाने पूरा मामला

प्याज़ के दामों ने निकाले आम आदमी के आंसू, जानिए खुदरा बाजार में क्या है भाव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -