नेट निरपेक्षता को मिल सकता है एक-दो महीनों में अंतिम रूप
नेट निरपेक्षता को मिल सकता है एक-दो महीनों में अंतिम रूप
Share:

नई दिल्ली : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के द्वारा आने वाले एक से दो महीनों के भीतर नेट निरपेक्षता को लेकर अपने विचारों को अंतिम रूप दिया जा सकता है. इस मामले में जानकारी देते हुए ट्राई के अध्यक्ष आर एस शर्मा ने यह बताया है कि नेट निरपेक्षता को लेकर दूरसंचार विभाग ने हमसे सम्पूर्ण जानकारी मांगी है.

बता दे कि इस बारे में शर्मा ने जानकारी सीएएसबीएए इंडिया फोरम के एक समारोह के दौरान पेश की है. उन्होंने मामले में आगे बताते हुए यह भी कहा है कि विभाग के द्वारा यह भी कहा गया है कि यह कार्य एक से दो महीने के अंतराल में हो जाना चाहिए.

नेट निरपेक्षता के बारे में जानकारी देते हुए आपको बता दे कि इसका अर्थ है एप्लिकेशन और सामग्री के लिहाज से इंटरनेट सेवा प्रदाता किसी के साथ कोई भेद-भाव न करें. गौरतलब है कि एयरटेल के द्वारा इंंटरनेट आधारित कॉल के लिए अलग से शुल्क लगाने का फैसला किए जाने के बाद से ही नेट निरपेक्षता को लेकर बहस शुरू हुई जोकि बढ़ते ही गई.

इसके बाद फरवरी माह के दौरान ट्राई के द्वारा इंटरनेट सेवा के भेद-भावपूर्ण शुल्क निर्धारण की व्यवस्था पर प्रतिबंध भी लगाया गया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -