Film Review: पैसे और समय की बर्वादी  'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'
Film Review: पैसे और समय की बर्वादी 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'
Share:

फिल्म : 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'

डायरेक्टर : आकाशदीप साबिर

स्टार कास्ट : बमन ईरानी, वीर दास, नेहा धूपिया, लीजा हेडन, राम कपूर, विजय राज, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर

अवधि : 1 घंटा 52 मिनट

कहानी

संता बंता प्राइवेट लिमिटेड फिल्म की कहानी 'फिजी' में रहने वाले भारतीय 'हाई कमिश्नर' शंकर रॉय (अयूब खान) की है जिन्हें किडनेप कर लिया जाता है. उनकी तलाश के लिए भारत से दो सीक्रेट एजेंट्स संता (बमन ईरानी) और बंता (वीर दास) को भेजा जाता है. लेकिन फिजी पहुंचने पर संता और बंता खुद वहां फस जाते हैं. बस यहीं से फिल्म का रोमांच शुरू होता है.हालांकि कहानी में कुछ भी नया नहींं है.

स्क्रिप्ट

अगर हम फिल्म की स्क्रिप्ट की बात करें तो यह बहुत ही कमजोर है. पूरी फिल्म में एक्टर्स की एक्टिंग के सिवाय ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको 2 घंटे बांधे रखे. इक्का दुक्का जगहों पर ही आप हस सकेंगे कहानी आप को थोड़ा बोर भी कर सकती है.

अभिनय

फिल्म में एक्टर्स बमन ईरानी, वीर दास, नेहा धूपिया, राम कपूर , संजय मिश्रा, जॉनी लीवर सबने अपना-अपना किरदार अच्छे से निभाया है लेकिन कमजोर कहानी होने की वजह से उनका अभिनय इतना प्रभावी नहीं लगा.

संगीत

फिल्म के गाने ठीक ठाक हैं लेकिन कहानी के दौरान कोई भी काम आपको प्रभावित नहीं करता.

देखें या नहीं? 

अगर आपको बमन ईरानी और वीर दास बेहद पसंद हैं, तो आप फिल्मज को देखा सकते हैं वर्ना वीकेंड पर कुछ और करना ही ठीक रहेगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -