अशोक पंडित ने कसा राहुल गाँधी पर तंज, बोले- 'किसान उन्हें यही समझाते रहे गेहूँ का कोई पेड़ नहीं होता'
अशोक पंडित ने कसा राहुल गाँधी पर तंज, बोले- 'किसान उन्हें यही समझाते रहे गेहूँ का कोई पेड़ नहीं होता'
Share:

इन दिनों देश में फार्मर प्रोटेस्ट चल रहा है। ऐसे में कई लोग इसे लेकर बहसबाजी करने में लगे हुए हैं। वहीं विरोधियों को इस दौरान सबसे आगे देखा जा रहा है। आप देख सकते हैं सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को लेकर हर कोई अपनी-अपनी बात रख रहा है। अब इसी क्रम में शामिल हुए हैं फिल्म मेकर अशोक पंडित। उन्होंने किसान मुद्दों को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसे हैं।

आप देख सकते हैं उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है- 'राहुल गांधी ने किसानों से 4 घंटे मुलाक़ात की। 3 घंटे तो किसान उन्हें यही समझाते रहे, कि गेहूं का कोई पेड़ नहीं होता! लेकिन वो माने नहीं! आख़िर थक कर किसानों ने पीछा छुड़ाने के लिए उनसे कहा कि गेहूं के पेड़ इटली में होते होंगे हिंदुस्तान में नहीं !'

वैसे अशोक पंडित के इस पोस्ट को देख कर अब लोग तेजी से कमेंट्स करने में लगे हुए हैं। लोग अब इस पोस्ट पर खूब मजे ले रहे हैं। उनकी पोस्ट देखकर एक यूजर ने लिखा है- ‘किसान होशियार हैं ! उन्होंने ये माथापच्ची कांग्रेसी राजमाता को ही सौंप दी ! संभालो अपना बच्चा ! लेकिन उन्हें 75 साल राजमाता के बारे में भी सोचना चाहिए था, इस उम्र में अब इतनी दिमागी कवायद ठीक नहीं !’ वहीं एक अन्य ने बोला- 'आज की बेस्ट लाइन थी सर।'

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है। 'और मोदी को ये समझाने में 7 दिन लग गए।’ इसी के साथ एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि, 'रामपुर के नवाब से कम थोड़े हैं पप्पू।' वैसे एक यूजर ने तो राहुल गाँधी की फोटो एडिट कर कमेंट में लिखा- ‘अगर गेहूं के पेड़ नहीं होता तो आलू कहां से निकलता है? पप्पू ने पूछा। तो किसान बोला- फैक्ट्री में बनता है। पप्पू बोला- मुझे मालूम नहीं था पहले, मैं नया था राजनीति में, अब पता चला। आलू गेहूं के पेड़ में ही उगता है। तभी तो लोग आलू की सब्जी और गेहूं की रोटी खाते हैं।' इस तरह कई लोगों ने कमेंट कर राहुल गाँधी पर तंज कसा है।

रुबीना दिलैक और अर्शी खान में झड़प, अर्शी ने दे डाली मारने की धमकी

व्हाट्सएप पे ने इन बैंकों के साथ मिलाया हाथ, 20 मिलियन से अधिक यूजर्स को मिलेगा फायदा

आखिर क्यों जीतन राम मांझी ने तेजस्वी को कहा- बिहार का पुत्र समान युवा नेता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -