एफआईएच रैंकिंग : भारतीय पुरूष टीम पांचवें पायदान पर काबिज, महिला टीम नौवें स्थान पर पहुंची
एफआईएच रैंकिंग : भारतीय पुरूष टीम पांचवें पायदान पर काबिज, महिला टीम नौवें स्थान पर पहुंची
Share:

नई दिल्लीः एफआईएच की नवीनतम रैंकिंग में भारतीय पुरूष टीम जहां पांचवे स्थान पर बरकरार है वहीं महिला टीम नौवें स्थान पर पहुंच गयी है। महिला टीम को एक स्थान का फायदा मिला है। ओशियाना कप के खत्म होने के बाद नयी रैंक जारी की गई है। ओशियाना कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत से शीर्ष पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे स्थान पर चल रहे बेल्जियम पर बढ़त बरकरार रखी है लेकिन यह सिर्फ दो अंक की रह गई है. ऑस्ट्रेलिया के 2350 अंक हैं।

यूरोपीय चैंपियनशिप का ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेता नेदरलैंड्स (2155) तीसरे स्थान पर काबिज हैं जबकि अर्जेंटीना 1988 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. पांचवें स्थान पर बरकरार भारत के 1823 अंक हैं जबकि जर्मनी 1770 अंक के साथ छठे स्थान पर है. इंग्लैंड के 1679 अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है. यूरोपीय चैंपियनशिप का सिल्वर मेडल स्पेन (1510) एक स्थान के फायदे से आठवें पायदान पर है जबकि न्यूजीलैंड (1459) एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर खिसक गया है. कनाडा 1325 अंक के साथ 10वें पायदान पर है।

महिला रैंकिंग में नेदरलैंड्स शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर बरकार है. अर्जेंटीना तीसरे नंबर पर है. भारतीय महिला टीम एक स्थान के फायदे से नौवें पायदान पर पहुंच गई है. ओशियाना कप में ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड ने 1-0 से मात दी और साथी टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। न्यूजीलैंड रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज है। 

सिंधु ने इन्हें दिया विश्व चैंपियनशिप जीतने का श्रेय

US Open : राफेल नडाल ने जीता यूएस ओपन, 19वां ग्रैंड स्लैम ने किया अपने नाम

US OPEN : फाइनल में खराब प्रदर्शन को लेकर यह बोलीं सेरेना विलियम्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -