इस्लामाबाद: भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की पाकिस्तान यात्रा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। पाकिस्तान ने इस यात्रा का आयोजन भारत को निशाना बनाने के उद्देश्य से किया था, लेकिन अब जाकिर नाइक खुद पाकिस्तान के लोगों की आलोचना का सामना कर रहा है। उसके कई विवादास्पद बयानों के कारण लोग सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी इस्लामी उपदेशक की आलोचना कर रहे हैं और उसे देश से भगाने की मांग कर रहे हैं।
DEPORT ZAKIR NAIK NOW
— Muneeb Qadir (@muneebqadirmmq) October 8, 2024
दरअसल, हाल ही में जाकिर नाइक ने महिलाओं के बारे में एक विवादास्पद बयान दिया था, जिसमें उसने कहा था कि अगर किसी महिला को शादी के लिए पुरुष नहीं मिल रहा है, तो उसके पास केवल दो विकल्प हैं—या तो वह किसी ऐसे व्यक्ति से शादी कर ले जो पहले से शादीशुदा हो, या फिर वह बाजारू औरत बन जाए। यही नहीं जाकिर नाइक ने शादी न करने वाली महिलाओं की तुलना सार्वजनिक संपत्ति से भी कर दी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उसके इस बयान के बाद पाकिस्तानी जमकर उसे भला-बुरा कहने लगे।
पाकिस्तान के एक वकील मुनीब कादिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “जाकिर नाइक को डिपोर्ट करो।” वहीं, कुछ भारतीय यूजर्स ने व्यंग्य करते हुए कहा कि जाकिर नाइक को इस्लामी मुल्क पाकिस्तान में ही रहने दिया जाना चाहिए, आखिर वो अपने भाषणों से गैर-मुस्लिमों लोगों को मुस्लिम और मुस्लिमों को आतंकवादी बनाने का काम ही तो करता है। दरअसल, भारत में ऐसे कई आतंकी पकड़ाए हैं, जिन्होंने कबूल किया है कि वे ज़ाकिर नाइक की तकरीरें सुनकर जिहादी बने हैं।
गौरतलब है कि जाकिर नाइक इस समय मलेशिया में रहता है। उसने हाल ही में लगभग एक महीने लंबी यात्रा की शुरुआत की थी और इस यात्रा के दौरान दिए गए बयानों के कारण वह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। एक पाकिस्तानी यूजर ने कहा, “किसने उसे यहां आमंत्रित किया? कृपया अगली बार ऐसे अनपढ़ लोगों को आमंत्रित न करें।” जाकिर नाइक के खिलाफ पाकिस्तानी लोगों की नाराजगी दो मुख्य बयानों के कारण है। पहले, एक घटना में वह एक लड़की से माफी मांगने के लिए कहता है और उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित करता है। दूसरे बयान में, उसने महिलाओं की शादी पर एक विवादास्पद टिप्पणी की है। इसके कारण मुस्लिमों का कथित धर्मगुरु अब पाकिस्तानी मुसलमानों के ही निशाने पर आ गया है।
Either marry a married man or become a “bazaari aurat”. Zakir Naik is continuously coming up with problematic statements. Who invited him? Please don’t invite such illiterate people next time! pic.twitter.com/XmiXiKMgpS
— Saad Kaiser ???????? (@TheSaadKaiser) October 7, 2024
एक यूजर ने जाकिर नाइक के भाषण पर आपत्ति जताते हुए लिखा, “वह एक महिला के सवाल का जवाब देते समय बहुत ही संरक्षणवादी नजर आ रहा है। यहां तक कि एक धार्मिक रूप से कट्टरपंथी समाज में, जहां भीड़ ईशनिंदा के आरोपियों को पीट-पीट कर मार सकती है, वह एक लड़की पर ईशनिंदा का आरोप लगा रहे हैं। यह आदमी हमारा देश कब छोड़ेगा?” एक अन्य यूजर, हफसा अकरम, ने कहा, “अगर जाकिर नाइक ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया होता, तो हमें यह कैसे पता चलता कि भारत में उसके प्रवेश और उसके पीस टीवी दोनों पर प्रतिबंध लगाना सही था।”
पाकिस्तान में जाकिर नाइक की यात्रा और उसके बयानों के बाद वहां के लोग नाखुश हैं, और अब वे उसके पाकिस्तान से वापस जाने की मांग कर रहे हैं। यह स्पष्ट है कि जाकिर नाइक की यात्रा के उद्देश्यों के विपरीत, उसका वहां पर रहना खुद पाकिस्तान के लिए परेशानी का कारण बन गया है।
बिखरा सामान, बक्सों का ढेर..! और काम में जुटीं CM आतिशी, AAP का भावुक Video
रतन टाटा की कहानी सुनाकर रो पड़े केंद्रीय मंत्री, बोले- जब वो हमारे घर आए...