मिलिए फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के 20 संस्करणों के चैंपियनों से
मिलिए फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के 20 संस्करणों के चैंपियनों से
Share:

साल 2018 फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए जाना जायेगा. इस बार रूस में फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. कुल आठ ग्रुप में शामिल 32 टीमों का घमासान 14 जून से रूस और साउदी अरब के बीच मुकाबले के साथ होना है. फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को राजधानी मॉस्को में खेला जाएगा. इसबार का ताज किसके सर पर सजेगा और को बनेगा चैंपियन इसका जवाब तो 15 जुलाई 2018 को मिलेगा मगर इस टूर्नामेंट के अब तक के 20 संस्करणों का इतिहास देखिये. तो मिलिए अब तक के चैंपियन से ---

1930 का टूर्नामेंट उरुगुए की मेजबानी में खेला गया था, जिसमें उरुगुए ने अंतिम मुकाबले में अर्जेटीना को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
1934 में टूर्नामेंट का आयोजन इटली में किया गया. इसमें फाइनल मुकाबला इटली और चेकोस्लोवाकिया के बीच था. इटली इसमें 2-1 से विजेता रहा.
1938 में फ्रांस ने इस टूर्नामेंट में मेजबानी की, पर वह फाइनल तक नहीं पहुंच पाई. इटली और हंगरी फाइनल में भिड़े, जिसमें इटली ने 4-2 से टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया.
1950 में इस टूर्नामेंट का आयोजन ब्राजील में किया गया. इसमें उरुगुए ने ब्राजील को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.
1954 में यह प्रतियोगिता स्विट्जरलैण्ड में आयोजित की गई. इसमें जर्मनी ने हंगरी को 3-2 से हराते हुए प्रतियोगिता अपने नाम की.
1958 की मेजबानी स्विट्जरलैण्ड ने की और इस सीजन में ब्राजील ने टूर्नामेंट पर कब्जा किया. स्वीडन इसमें उपविजेता रहा. 1962 का कप भी ब्राजील के पास ही रहा.
1966 की प्रतियोगिता इंग्लैण्ड में आयोजित की गई जिसमें इंग्लैण्ड ने अपना दम दिखाया और 4-2 से जर्मनी को रौदकर कप अपने नाम कर लिया.
इसी तरह 1970 में ब्राजील, 1974 में जर्मनी, 1978 में अर्जेंटीना, 1982 में इटली, 1986 में अर्जेंटीना, 1990 में जर्मनी, 1994 में ब्राजील, 1998 में फ्रांस, 2002 में ब्राजील , 2006 में इटली, 2010 में स्पेन, 2014 में जर्मनी विजेता बने.

 

फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप: खेल जगत की ऐतिहासिक परंपरा का साक्षी

तो फिक्स था यह फुटबॉल विश्वकप

बेल्जियम की टीम ने नेनगोलान को बाहर का रास्ता दिखाया

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -