फीफा विश्व कप 2018 के नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखते हुए स्ट्राइकर अहमद मूसा ने नाइजीरिया को आइसलैंड पर 2-0 से जीत दिलाई. शानदार खेल का जलवा बिखेरते हुए मूसा ने 49वें और 75वें मिनट में गोल किये जो नाईजीरिया की पहली जीत के सेत्रधर रहे. टीम पहले मैच में क्रोएशिया से 0-2 से हार गई थी.
इसी के साथ ग्रुप डी में घमासान बढ़ गया है और दिग्गज अर्जेंटीना अब मुश्किल में है. नाइजीरिया तीन अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. इस ग्रुप से अंतिम-16 में कौन सी दूसरी टीम होगी, यह अर्जेंटीना-नाइजीरिया (26 जून) और क्रोएशिया-आइसलैंड (26 जून) मुकाबले के बाद ही पता चल पायेगा क्योकि ग्रुप के समीकरण उलझे हुए है. क्रोएशिया समूह से नॉकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम है.
मूसा ने 49वें मिनट में विक्टर मोसेज के क्रॉस को पहला गोल बनाया. इसके बाद नाइजीरिया और आक्रामक हो गया और मूसा ने अकेले दम पर एक शानदार गोल 75वें मिनट में दागा जो बढ़त को दुगुना कर गया .यह उनका पिछले दो विश्व कप मैचों में चौथा गोल है.
फीफा 2018 : भारतीय दिग्गज क्रिकेटर की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया चैंपियन
बीबी ने किया मना, दोस्तों ने ऐसे दिखाया मैच
सर्बिया और स्विट्जरलैंड का दिलचस्प मुकाबला आज