फीफा: ऐसे मूवमेंट जो आप नहीं भूल पाएंगे
फीफा: ऐसे मूवमेंट जो आप नहीं भूल पाएंगे
Share:

दिल्ली: फीफा टूर्नामैंट के दौरान कई बड़े उलटफेर देखे गए तो कई ऐसे मौके भी आए जिसने फुटबॉल फैंस को सन्न कर दिया. टूर्नामैंट में कई नए सितारे निकलकर सामने आए तो कई दिग्गज ढहते भी नजर आए. रोनाल्डो की फ्री किक: स्पेन के खिलाफ मैच के दौरान रोनाल्डो ने फ्री किक मिलते ही उसे गोल में बदल दिया. विश्व कप की शुरुआत में सबसे ज्यादा चर्चा रोनाल्डो की फ्री किक की हुई. रोनाल्डो के पैर से बॉल 96 मील की रफ्तार से निकली थी.

 


अहमद मूसा का गोल: नाइजीरिया के अहमद मूसा ने आइसलैंड के खिलाफ मैच के दौरान शानदार गोल किया. फीफा ने भी उनके इस गोल को बैस्ट गोल अवॉर्ड की कैटेगिरी में रखा है.  मूसा ने ग्राऊंड के कोने से आई बॉल को पहले पैर से रोका फिर दूसरी पैर से किक मारकर गोल कर दिया.

 

लुका मोड्रिक ने दिल जीता: क्रोएशिया के कप्तान भले ही विश्व कप की ट्रॉफी नहीं उठा सके लेकिन मोड्रिक ने किए तो सिर्फ 2 गोल लेकिन टीम को एकजुट बनाए रखने के लिए उन्हें गोल्डन बॉल का अवॉर्ड भी दिया गया. अपने खेल से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. फाइनल में पहुंचने तक क्रोएशिया की टीम अजेय रही थी.

यह भी पढ़े..

फीफा ने लुटाई बेशुमार दौलत अंतिम स्थान वाली टीम को भी मिले करोड़ों

फीफा: खिलाड़ियों का भव्य स्वागत करेंगे राष्ट्रपति

फीफा: पेरिस में खिलाड़ियों के नाम पर स्टेशन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -