फीडे कैंडीडेट्स शतरंज में अलीरेजा को हराकर नेपोमिन्सी पहुंचे खिताब के पास
फीडे कैंडीडेट्स शतरंज में अलीरेजा को हराकर नेपोमिन्सी पहुंचे खिताब के पास
Share:

फीडे कैंडीडेट 2022 के ग्यारवें राउंड में सबसे आगे चल रहे रूस के यान नेपोमिन्सी नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को हरा कर ना सिर्फ प्रतियोगिता में अपनी 5वीं जीत प्राप्त की बल्कि अब जब सिर्फ 3 राउंड का खेल बचा है 1.5 अंक की बढ़त के साथ वह खिताब जीतने के बेहद ही पास पहुँच चुके है।  काले मोहरो से खेल रहे नेपोमिन्सी नें सिसिलियन नजडोर्फ ओपनिंग में 35 चालों में शानदार जीत के साथ 8 अंको के साथ अपनी एकल बढ़त को बना कर रखे हुए है । वहीं दिन का दूसरा बड़ा परिणाम प्राप्त कर लिया चीन के डिंग लीरेन नें उन्होने USA के फबियानों कारुआना को पराजित करते हुए अब 6.5 अंको के साथ दूसरा स्थान अपने नाम कर लिया है ।

बता दें कि 11वे राउंड में अन्य 2 मुकाबलों में USA के हिकारु नाकामुरा नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से तो अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें पोलैंड के यान डूड़ा से बाजी ड्रॉ तक ही खेली । अन्य खिलाड़ियों में नाकामुरा 6 अंक के साथ तीसरे ,5.5 अंक के साथ कारुआना 4थे स्थान पर बने हुए है। बता दें कि कुछ समय पहले खबर थी कि फीडे कैंडीडेट 2022 मे दूसरे विश्राम के ठीक पहले रूस के यान नेपोमिन्सी नें प्रतियोगिता में एक और बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपनी एकल बढ़त को अपने नाम कर लिया है नेपोमिन्सी नें पोलैंड के वर्ल्ड कप विजेता यान डूड़ा को हरा दिया है ,साथ ही USA के फबियानों कारुआना नें भी फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए आधा अंक के अंतर से दूसरा स्थान पर बने हुए है। 

 

नेपोमिन्सी ने सफ़ेद मोहरो से रेटी ओपनिंग खेलते हुए शुरुआत से ही अपने प्यादो से जोरदार आक्रमण किया और लगातार स्थाईति बेहतर करते हुए 35 चालों में जीत हासिल कर ली है। कारुआना नें काले मोहरो से क्लोस केटालन में फ्रांस के अलीरेजा को 42 चालों में पराजित कर दी है। अन्य दो मुकाबलों में अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव से हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें तो चीन के डिंग लीरेन से यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें ड्रॉ खेली ।  कुल 14 राउंड के इस टूर्नामेंट में 6 राउंड के उपरांत नेपोमिन्सी 4.5 तो फबियानों कारुआना 4 अंक बनाकर पहले दो स्थान पर बने हुए है  । फीडे कैंडीडेट जीतने वाला खिलाड़ी वर्ल्ड चैम्पियन मेगनस कार्लसन के ताज को चुनौती देगा।

Bengaluru FC ने प्रतिभाशाली युवा अमृत गोप समेत इस खिलाड़ी के साथ किया एग्रीमेंट

विंबलडन में दर्शक की ओर थूकना किर्गियोस को पड़ा भारी

Ind Vs Eng: शुरू हुआ एजबेस्टन टेस्ट, पुजारा और शुभमन गिल क्रीज़ पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -