नई दिल्ली : ऑन लाइन खरीदारी के शौकीनों के लिए यह खुश खबरी हो सकती है कि त्योहारी सीजन में स्नेपडील पहले दौर में अच्छी कमाई करने के बाद अब 12 से 14 अक्टूबर तक चलने वाले दूसरे दौर के लिए फिर से छूट का आकर्षक ऑफर्स देने जा रहा है. स्नैपडील से मिली जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते महिलाओं संबंधी सामानों की खरीद में 40 फीसदी वृद्धि हुई थी इसको देखते हुए एमेजॉन और फिल्पकार्ट जैसी कंपनियां भी इस प्रतिस्पर्धा में कूद सकती हैं.
कम्पनी के बयान के अनुसार 12 से 14 अक्टूबर की सेल में स्नैपडील इलैक्ट्रॉनिक्स, फैशन और प्रॉपर्टी की खरीद पर खास छूट देने जा रही है. इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक के कार्ड से भुगतान करने वालों को दस प्रतिशत की छूट तुरंत मिलेगी.
बता दें कि 2 से 6 अक्टूबर की पहली सेल के दौरान कंपनी ने 1.1 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया, हालांकि वह ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट से काफी पीछे रह गई.