फीमेल जर्नलिस्ट की शर्मनाक हरकत, टांग अड़ाकर गिराया शरणार्थी को, हुई बर्खास्त
फीमेल जर्नलिस्ट की शर्मनाक हरकत, टांग अड़ाकर गिराया शरणार्थी को, हुई बर्खास्त
Share:

रोस्जके (हंगी)। जब हजारो की संख्या में सीरियाई शरणार्थियों का दल हंगरी में प्रवेश कर रहा था तब उन्ही शरणार्थियों में शामिल एक व्यक्ति अपनी गोद में बच्चे को लिए भाग रहा था तथा उस वक्त वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे व उसी दौरान हंगरी के न्यूज चैनल N1TV की कैमरा वुमन पेट्रा लास्जलो ने बच्चे को लेकर भाग रहे एक शरणार्थी को टांग अड़ाकर गिरा दिया. जिससे कारण यह शरणार्थी बच्चा सहित सिर के बल गिर गया और बच्चा उसके हाथ से छूट गया, तथा इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है व न्यूज चैनल N1TV ने  इंटरनेट पर वीडियो देखने के बाद अपनी कैमरा वुमन पेट्रा लास्जलो को तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.

आपको बता दे की पेट्रा हंगरी-साइबेरिया बॉर्डर से आने वाले सीरियाई रिफ्यूजियों की रिपोर्टिंग कर रही थीं. बता दे की N1TV टीवी स्टेशन एंटी इमीग्रेशन फॉर राइट जॉबिक पार्टी द्वारा चलाया जाता है. व पार्टी ने भी यह वीडियो देखने के बाद महिला कैमरामेन पेट्रा की इस करतूत की निंदा की व वहां की विपक्षी पार्टी ने पेट्रा के खिलाफ वॉयलेंस चार्ज लगाने की मांग की है। फेसबुक ग्रुप 'द पेट्रा लास्जलो वॉल ऑफ शेम' क्रिएट किया गया है, जहां पर हर कोई यूजर्स पेट्रा के इस घिनौने कृत्य की निंदा कर रहा है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -