इंग्लैंड के फेलिक्स मार्क बने वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन मोदीजी से मिलने की जताई इच्छा
इंग्लैंड के फेलिक्स मार्क बने वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन मोदीजी से मिलने की जताई इच्छा
Share:

वाराणसी: वर्ल्ड  स्ट्रॉन्गेस्ट मैन चैंपियनशिप इंग्लैंड के फेलिक्स  मार्क के नाम रही. वर्तमान समय मे मार्क दुनिया के सबसे मजबूत इन्सान है. यह चैंपियनशिप दो दिनो तक चली जिसमे मार्क 6 इवेंट्स मे से 3 मे विजेता रहे. मार्क ने बस पुलिंग के 2 इवेंट्स के अतिरिक्त फार्मर वोक मे भी बाजी मारी. 

मार्क का विश्व-विजेता बनने का सफर कुछ इस तरह से रहा :-

पहला दौर – फार्मर वोक :-
इस राउंड मे मार्क 260 किलो वजन 61.25 मीटर तक खीचते हुए विजेता घोषित किये गए.

दूसरा दौर – बस पुलिंग :-
इस राउंड मे भी मार्क विजेता रहे, जिसमे उन्होने महज 28.17 सेकंड मे एक बस जो कि 16.5 टन वजन की थी, उसे 20 मीटर तक खीचते ले गए.

पहले ही दिन बनाया रिकार्ड :-

पहला राउंड – लोग लिफ्ट :- 
यह दौर रूस के मिखाइल शिवालियाकोव के नाम रहा, जिसमे उन्हे 12 दफा 120 किलो वजनी लोग को उठाने मे महज 90 सेकंड लगे.

दूसरा राउंड – बस पुलिंग :-
इस दौर मे यूके के मार्क फेलिक्स ने बनाया रिकार्ड, जिसमे उन्होने महज 21.31 सेकंड मे 15 मीटर तक 4 टन वजनी बस खींची.

तीसरा राउंड – लोडिंग मेडले :-
इस दौर के विजेता एस्टोनिया के टार्मो मिट रहे, जिसमे उन्होने महज 18.23 सेकंड के समय मे एटलस स्टोन(125 किलो), लोहे के हल(160 किलो), शिप एंकर(175 किलो) और एन्विल(156 किलो)
वजन को उठाया.
इस दौर मे 4 इक्विपमेंटस को 5 मीटर की दूरी से 4 मीटर ऊपर उठाकर रखना था.

वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन बने फेलिक्स मार्क ने इंग्लैंड जाने से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -