फरवरी में हुई ऑटो कंपनियों की चांदी ही चांदी
फरवरी में हुई ऑटो कंपनियों की चांदी ही चांदी
Share:

नई दिल्ली: साल की शुरुआत से ही ऑटो मार्किट बूम पर रह और उसका भरपूर फायदा ऑटो कंपनियों को फरवरी महीने में मिला है. फरवरी में ऑटो इंडस्ट्री के बिक्री के आंकड़े बेहद सकारात्मक रहे हैं. एक ओर जहां पैसेंजर कारों की बिक्री अच्छी रही तो वहीं, दूसरी ओर टू-व्हीलर की बिक्री में डबल-डिजिट की ग्रोथ देखने को मिली। फरवरी 2018 की बिक्री में सबसे ज्यादा वृद्धि सुजुकी और टीवीएस कंपनी की देखी गई, हालांकि, देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो की बिक्री में वृद्धि सबसे कम रही है.


हीरो मोटोकॉर्प ने टू-व्हीलर सेक्टर में पिछले महीने 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं, कंपनी ने 20 फीसद की तेजी के साथ फरवरी 2018 में 629,597 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 524,766 यूनिट्स की बिक्री की थी. चालू वित्त वर्ष में कंपनी का यह नौवां महीना है जिसमें 6 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई है. हीरो की सबसे ज्यादा बिक्री 100-125cc टू-व्हीलर सेगमेंट में देखी गई है, जिसमें स्पलेंडर, पैशन प्रो और HF सीरीज मौजूद हैं. 125cc सेगमेंट में देश में हीरो ग्लैमर कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा पॉपुलर मोटरसाइकिल है. 110cc स्कूटर सेगमेंट में ड्यूट, मैस्ट्रो एज और प्लेजर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने फरवरी महीने में 32 फीसद की वृद्धि के साथ 519,735 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 393,642 यूनिट्स बेचे थे. होंडा ने घरेलू बाजार में भी 32 फीसद की वृद्धि के साथ 489,591 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि फरवरी 2017 में यह आंकड़ा 370,122 यूनिट्स था. हीरो मोटोकॉर्प की प्रतिद्वंद्वी होंडा का बाजार में सबसे ज्यादा वर्चस्व स्कूटरों का है. फरवरी 2018 में घरेलू बाजार में होंडा ने 30 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 325,193 स्कूटरों की बिक्री की है. इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 249,952 यूनिट्स का रहा है. वहीं, मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी ने 37 फीसद की बढ़ोतरी के साथ पिछले महीने 164,398 यूनिट्स की बिक्री की है, इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 120,170 मोटरसाइकिल्स बेची थीं.
सुजुकी मोटरसाइकिल की घरेलू बाजार में फरवरी महीने की बिक्री में 37 फीसद की मजबूत वृद्धि देखी गई है। कंपनी ने फरवरी 2018 में 5,936 यूनिट्स का निर्यात और 46,147 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, कंपनी की कुल बिक्री 29.3 फीसद की वृद्धि के साथ 52,038 यूनिट्स की रही है। अप्रैल से फरवरी 2018 में कंपनी ने कुल 5,22,929 यूनिट्स की बिक्री की है जिसमें निर्यात भी शामिल है.
टीवीएस मोटर कंपनी ने 37 फीसद वृद्धि के साथ फरवरी 2018 में 2,90,673 यूनिट्स की बिक्री की है
रॉयल एनफील्ड ने फरवरी महीने में 25 फीसद की वृद्धि के साथ 73,077 यूनिट्स की बिक्री की है, फरवरी 2017 में कंपनी का यह आंकड़ा 58,439 यूनिट्स का रहा था.

सस्ती हुई रेनो डस्टर

भारत में खलबली मचाएगी टोयोटा की नई हैचबैक 'यारिस'

भारत में लांच हुई Thunderbird 350X और Thunderbird 500X

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -