TCS संस्थापक फकीर चंद कोहली ने दुनिया को कहा अलविदा, PM मोदी ने जताया दुःख
TCS संस्थापक फकीर चंद कोहली ने दुनिया को कहा अलविदा, PM मोदी ने जताया दुःख
Share:

नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग को नया मुकाम देने वाले दिग्गज प्रबंधक एवं नेतृत्वकर्ता फकीर चंद कोहली का निधन हो गया है। उन्होंने बीते बृहस्पतिवार को 96 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत उद्योग से जुड़ी कई हस्तियों ने अपना-अपना दुःख जाहिर किया है। फकीर चंद कोहली भारत में 190 अरब डॉलर के सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग का बीज बोने वाले दिग्गज थे।

 

उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''श्री एफ.सी. कोहली जी को सूचना प्रौद्योगिकी की दुनिया में उनके नेतृत्वकारी योगदान के लिए याद किया जाएगा। वह प्रौद्योगिकी जगत में नवोन्मेष और उत्कृष्टता की संस्कृति को संस्थागत स्वरूप देने वालों में सबसे आगे रहे। उनके निधन का दुख है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।'' वैसे हम आपको यह भी बता दें कि फकीर चंद कोहली देश की शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के संस्थापक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे।

उनका जन्म 1924 में पेशावर में हुआ और उसके बाद में उनकी पढ़ाई लाहौर में हुई। उन्हें देश में तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म भूषण’ से भी नवाजा जा चुका है। केवल इतना ही नहीं बल्कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने फकीर चंद कोहली को भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग का ‘भीष्म पितामह’ तक कहा है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने फकीर चंद कोहली के निधन पर ट्वीट कर लिखा है, 'F।C। Kohli, the Bhishmapitamaha of the Indian software industry and the founder-builder of TCS, has just passed away। It was always an education to talk to him। He has left behind a fantastic legacy।' इस तरह उन्होंने भी दुःख जताया है।

सिंधु बॉर्डर पर फिर दागे गए आंसू गैस के गोले, किसान बोले- 'बिहार इलेक्शन में कहां थी कोरोना गाइडलाइन'

खेसारी संग अक्षरा सिंह ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस हुए दीवाने

जिला प्रशासन ने मिर्च पाउडर कारखाने को किया ध्वस्त, ये है वजह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -